Thursday , May 2 2024

पंजाब में चल रहे सियासी संकट को लेकर पार्टी अध्यक्ष से वार्ता करने के लिए आज दिल्ली रवाना होंगे हरीश रावत

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पंजाब के मसले पर पार्टी अध्यक्ष से वार्ता करने आज शाम दिल्ली रवाना होंगे। बताया गया कि शुक्रवार सुबह उनकी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होगी। जिसमें रावत पंजाब के मंत्रियों व विधायकों से हुई बातों से उन्हें अवगत कराएंगे।

इससे पहले बुधवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।  सिद्धू से उनके सलाहकारों पर नकेल कसने के लिए कह दिया गया है। उनके सलाहकार का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

अलग परिवेश से आए हैं सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में हरीश रावत ने कहा कि वह अलग परिवेश से आए हैं। कई बातों को देखते हुए उनको पंजाब प्रदेश अध्यक्ष का पद सौंपा गया है।

इसका मतलब यह नहीं है पूरी कांग्रेस उनको सौंप दी है। सिद्धू के सलाहकार की ओर से जो बयान दिया गया है। उससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस उनके बयान की निंदा करती है।