पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला  की मौत से गहरे सदमे में हैं।  सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे एक्टर अली गोनी  ने ट्वीट कर एक्ट्रेस को हिम्मत दी थी।

अब ‘बिग बॉस 13′ में शहनाज की सबसे बड़ी दुश्मन हिमांशी खुराना  को भी उनका सपोर्ट करते देखा गया है। हिमांशी ने बैक-टू-बैक दो ट्वीट कर शहनाज को सदमे से उबरने की कामना की है।

हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर शहनाज इस सदमे से कैसे उभरेंगी? वहीं, अब शहनाज की हालत देख उनकी दुश्मन हिमांशी खुराना का भी दिल पिघल गया है।

हिमांशी खुराना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है,’दीये प्यार के इस तरह जलते रहें….जो इस दुनिया में बिछड़े हैं वो…वो जन्नत में मिलते रहें।’ इस ट्वीट में हिमांशी ने टूटे हुए दिल का इमोजी बनाया है।

दूसरे पोस्ट में हिमांशी खुराना लिखती हैं,’किसी के बिना अगर जीना ना आए…तो उसे भगवान बना लो…इस जिंदगी के बाद तो मिलना होगा…।’ कल देर रात को सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम पूरा हुआ है।