डिजिटल बैंकिंग लेन-देन के दौर में आवश्यक कामकाज को लेकर यदि आपको बैंक  जाना जरूरी है, तो यह आपके काम की खबर है. नए साल के पहले महीने जनवरी में बैंकों में कुल 14 दिन अवकाश रहेगा.

, 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की जारी सूची के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक  की गाइडलाइंस के अनुसार जनवरी महीने में बैंकों की कुल 14 छुट्टियों में हफ्ते का दूसरा और चौथा शनिवार  तथा रविवार  का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.

आरबीआाई की इस सूची के मुताबिक जनवरी में सिर्फ आठ दिन ही बैंक  बंद रहेंगे,  महीने के दूसरे और चौथे शनिवार  तथा प्रत्येक रविवार  के अवकाश को मिलाकर बैंकों में कुल 14 छुट्टियां हो जाएंगी. हालांकि,  लोगों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा और एटीएम सर्विस चालू रहेगी.

By Editor