Friday , November 1 2024

बाग की सुरक्षा के लिए लगाये तार को अज्ञात चोरों ने किया चोरी

करहल : थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी प्रदीप कुमार ने बाग की सुरक्षा के लिए अपने बाग पर तार लगाया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।

प्रदीप चौहान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने ने बाग की सुरक्षा के लिए अपने बाग पर तार लगाया था । रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने बाग पर लगे करीब 2 कुंटल तारों को चोरी कर लिया । घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब वो सुबह अपने बाग पर पहुँचे तो देखा कि तार गायब है ।

*पत्रकार अंकित कुमार*