Saturday , May 11 2024

बिज़नेस

iPhone 13 सीरीज की प्री-बुकिंग हुई शुरू, यहाँ देखें कलर ऑप्शन और ऑफर से जुड़ी डिटेल्स

iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini आज से भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। बता दें कि Apple ने इस सप्ताह की शुरुआत में iPhone 12 मॉडल के अपग्रेड के रूप में iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया है।

भारत के बाद, iPhone 13 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, जापान, यूके, यूएस और दुनिया भर के 30 से अधिक अन्य देशों और क्षेत्रों में लाइव होंगे। यह पहली बार है जब पहली लहर में iPhone सीरीज भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुई है।

Apple आज शाम 5:30 बजे iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर शुरू करेगा। ग्राहक ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइटों के साथ-साथ देश भर के रिटेल स्टोर के माध्यम से नए आईफोन मॉडल को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

भारत में iPhone 13 बेस 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। वहीं iPhone 13 256GB और 512GB मॉडल की कीमत क्रमशः 89,900 और 1,09,900 रुपये है। इसके विपरीत, iPhone 13 प्रो के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है। इस के 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमशः 1,29,900 और 1,49,900 रुपये है।

ओकाया ग्रुप के इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने का बना रहे है प्लान तो जान ले इसका संभव मूल्य

 एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ओकाया ग्रुप के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन, ओकाया ईवी ने गुरुवार को फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फ्रीडम 100% मेड-इन-इंडिया स्कूटर है।  कंपनी जल्द ही हिमाचल प्रदेश स्थित प्लांट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है।

नया फ्रीडम VRLA लीड एसिड बैटरी और लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दोनों ही ऑप्शंस के साथ मार्केट में अवेलेबल होने वाला है। इसमें 250W, BLDC हब मोटर ऑफर की जाती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे और फुल-चार्ज रेंज 70-80 किमी है। ये रेंज भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है।

इसके रंगों में विकल्पों की एक पूरी श्रृंखला शामिल है जिसमें- सफेद, लाल, नीला से काला, हरा, भूरा और बेज आदि ऑप्शंस आते हैं। इसमें 250W, BLDC हब मोटर ऑफर की जाती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे और फुल-चार्ज रेंज 70-80 किमी है। ये रेंज भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है।

 

पीएनबी ने जीता 4.43 लाख खाताधारकों का दिल, ऐसे घर बैठे पाए 10 लाख रुपये तक का फायदा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण ने ऐसा मातम मचाया जिसकी चपेट में आने से अब तक करीब 4.43 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के चलते सैकड़ों कारखाने बंद होने से लोगों का रोजगार छिन गया।

आपको बैंक के रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको खरीदारी के साथ-साथ हेल्थ चेकअप पैकेज, एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज प्रोग्राम और कैशबैक समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।

इस कड़ी में अब देश का बड़े बैंकों में शुमार पीएनबी अपने खाताधारकों को एक बड़ा ऑफर दे रहा है, जिससे आप घर बैठे 10 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट में लिखा है कि पंजाब नेशनल बैंक के रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए खुशियों का अनुभव करें। इसमें आपको कई खास ऑफर्स और छूट का लाभ मिलेगा।

 

Tata Safari गोल्ड एडिशन की पहली झलक ने लुटा कार लवर्स का दिल, IPL के दौरान होगी अनवीलिंग

टाटा सफारी को कई रंग विकल्पों में पेश किया जाता है, लेकिन गोल्ड कलर उन सभी में से सबसे दमदार ऑप्शन होगा। दरअसल टाटा मोटर्स ने हाल ही में सफारी एसयूवी गोल्ड एडिशन की एक झलक देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया है।

टाटा सफारी वर्तमान में भारतीय बाजार में पांच कलर स्कीम्स – रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे, ऑर्कस व्हाइट और ट्रॉपिकल मिस्ट एडवेंचर में उपलब्ध है। अतिरिक्त गोल्डन पेंट स्कीम सफारी लाइनअप को मजबूत कर सकती है, जिससे वाहन को अधिक प्रीमियम लुक और फील मिल सकता है।

क्रिकेट टूर्नामेंट, जो पहले भारत में कोविड -19 महामारी के कारण बीच में रुका हुआ था, 19 सितंबर से फिर से शुरू होगा और 15 अक्टूबर तक चलेगा। टाटा मोटर्स को जल्द ही सफारी गोल्ड संस्करण का अनावरण करने जा रही है और इसे क्रिकेट स्थलों पर प्रदर्शित करगी।

इंटीरियर की बात करें तो टाटा सफारी में 8.8 इंच का फ्लोटिंग आइलैंड इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का इंस्ट्रुमेंट पैनल, JBL स्पीकर्स, पैनोरॉमिक सनरूफ आदि को शामिल है। इसके अलावा एसयूवी में कनेक्टेड फीचर्स, वॉइस कमांड, फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं।

आज देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, जानिए यहाँ

भारतीय बाजार में आज यानी गुरूवार (16 सितंबर) को भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले, पिछले रविवार को पेट्रोल-डीजल में क्रमश: 15 पैसे तक की कटौती की गई थी. लेकिन अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है.

बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर तरह तीन तरह के टैक्स और ड्यूटी लगते हैं. एक्साइज, वैट और सेस. अभी राज्यों को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी का करीब 41 प्रतिशत हिस्सा मिलता है. वैट राज्य सरकारों के हिस्से में जाता है.

अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल करने के लिए एक्साइज ड्यूटी और वैट को मर्ज करने में पर कोई प्रस्ताव भविष्य में तैयार होता है तो हमें ये देखना होगा कि राज्यों के राजस्व को कोई नुकसान तो नहीं होगा.  पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने से हमारे राजस्व की कमाई पर पड़ने वाले असर के आकलन के बाद ही हम इस पर अपना स्टैंड तय कर पाएंगे.

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है.

 

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए जारी की बड़ी खबर, त्योहारी सीजन के चलते लिया ये फैसला

कोरोना वायरस संक्रमण में सभी जगत के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। अब कोरोना की रफ्तार जरूर धीमी हुई है, लेकिन खतरा अभी भी पूरा बना हुआ है, जिससे निपटने को केंद्र व राज्य सरकारें सचेत रहने की सलाह दे रही हैं।

इससे पहले अप्रैल में एसबीआई ने होम लोन की दरों में कटौती करते हुए 6.70 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही महिला ग्राहकों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया था।

बेस रेट एक मिनिमम ब्याज दर होता है, जिसके नीचे की दर पर कोई भी बैंक लोन नहीं देता है। इस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करती है। रिजर्व बैंक की ओर से तय मौजूदा बेस रेट 7.30-8.80 प्रतिशत है।

इससे पहले अप्रैल में SBI ने होम लोन की दरों में कटौती करते हुए 6.70 परसेंट कर दिया था। साथ ही महिला ग्राहकों को 0.05 परसेंट की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की थी। बता दें कि बेस रेट एक मिनिमम ब्याज दर होता है।

2021 Force Gurkha SUV ने लॉन्चिंग से पहले ही बटोरी सुर्खियाँ, Mahindra Thar से होगी कड़ी टक्कर

भारतीय ऑटो बाजार में 2021 Force Gurkha SUV की चर्चाएं लंबे समय से की जा रही हैं. इस शानदार एसयूवी का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. कंपनी आज इस एसयूवी पर से पर्दा उठाने जा रही है.

नई फोर्स गुर्खा में फ्रेश एस्थेटिक्स, शानदार केबिन देखने को मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि नई फोर्स गुर्खा में नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AT) का भी ऑप्शन मिलता है. इसके फ्रंट में डबल wishbone के साथ कोइल ओवर डम्पर और स्टेबिलाइजर बार सस्पेंशन दिया है जबकि इसके फ्रंट में सॉलिड रियल एक्सेल सस्पेंशन और स्टेबिलाइजर बार दिया है, जिसकी मदद से थार खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती हैं.

100 साल पुरानी इस साइकिल को 50 लाख रुपये में भी नहीं बेच रहा मालिक, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

आज के समय में साइकिल के कई प्रकार आ चुके हैं। गीयर वाली साइकिल से लेकर, घरेलू और रेसर साइकिल बाजार में मौजूद हैं। आपकी उम्र, लिंग और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह की साइकिल बाजार में मौजूद हैं।

आपसे कोई कहे की लकड़ी की साइकिल भी होती है और 50 लाख रुपये देकर भी उसे नहीं खरीदा जा सकता तो शायद आप चौक जाएंगे। यह साइकिल 100 साल पुरानी है। यह साइकिल चलाने के लिए उस समय सरकार से अनुमति भी लेनी पड़ती थी और बकायदा साइकिल का लाइसेंस भी बनता था।

भारत-पाकिस्तान के विभाजन से भी पहले की है. लकड़ी व लोहे से बनी करीब 100 वर्ष पुरानी ये एक अनोखी साइकिल है जो देखने में बेहद ही अलग है. कई लोग तो ये भी कहते हैं कि शायद पंजाब में ये इकलौती ऐसी साइक‍िल होगी, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस अनोखी साइक‍िल को खरीदने के लिए किसी ने इसका मूल्य 50 लाख रुपए लगा दिया था मगर फिर भी साइक‍िल के मालिक ने इसे बेचने से साफ इंकार कर दिया.

ये तो जाहिर सी बात है कि जिस शख्स ने इतनी कीमत में भी साइकिल को न बेचा हो उसके लिए ये कितनी खास है, इसके बारे में अंदाजा लगाया ही जा सकता है.

Petrol-Diesel के बढ़ते दाम के बीच आई बड़ी खबर, जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करेगा मंत्री समूह

 पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) की बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत मिल सकती है. मंत्रियों का एक पैनल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) पर सिंगल नेशनल रेट के तहत पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स लगाने को लेकर विचार किया जाएगा. मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार, कंज्यूमर प्राइस और सरकारी राजस्व में संभावित बड़े बदलाव के लिए अहम कदम को उठाया जा सकता है.

कोरोना महामारी के बाद काउंसिल की यह पहली फिजिकल बैठक है। मंत्री समूह ने केरल हाई कोर्ट के आग्रह के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया है। यदि मंत्री समूह में सहमति बनती है तो वह इस प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल को सौंपेगा। फिर काउंसिल तय करेगा कि इस प्रस्ताव पर कब विचार किया जाए।

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आए तो सेस लगना तय है। हालांकि, इसके बाद भी प्रभावी दर वर्तमान टैक्स से कम रहने का अनुमान है। इसके अलावा, इससे पेट्रोल-डीजल पर इनपुट टैक्स क्रेडिट भी मिलने लगेगा।

Honda SP 125 से होगा TVS Fiero का मुकाबला, नए अवतार के साथ जल्द कंपनी करेगी लांच

दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS जल्द ही अपने पुराने मॉडल को नए अवतार में लेकर आने वाली है. इस मॉडल के साथ ही कंपनी 125cc सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है. अब तक कंपनी ने 100cc और 110cc सेगमेंट में टू-व्हीलर्स लॉन्च किए हैं. TVS 125cc सेगमेंट में पॉपुलर बाइक Fiero के साथ दस्तक देगी.

नई TVS Fiero बाइक में 125cc का इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 11bhp की पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बाइक का इंजन काफी दमदार होगा. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि माइलेज के मामले में भी ये दूसरों को कड़ी टक्कर देगी.

TVS Fiero 125 का भारत में 125cc सेगमेंट में Honda SP 125, Hero Glamour xtec और Bajaj Pulsar NS 125 जैसी बाइक्स से मुकाबला होगा. इन सभी बाइक्स की भारत में अच्छी खासी डिमांड है.