Sunday , April 28 2024

बिज़नेस

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा व निफ़्टी 16 हजार के पार

एचडीएफसी, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त और सकारात्मक व्यापक आर्थिक संकेतकों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 245 अंक चढ़ा गया।

सेंसेक्स ने बीते 16 जुलाई को इस स्तर को टच किया था। हालांकि, अब सेंसेक्स नए स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ़्टी की बात करें तो ये 70 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 15,900 अंक के स्तर को पार कर लिया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि निफ़्टी 16 हजार अंक के स्तर को छु लेगा।

शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट, पावरग्रिड, एचडीएफसी, टाइटन, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, टीसीएस के शेयर में तेजी रही। वहीं, एचसीएल, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 244.77 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 53,195.40 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 56.85 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 15,942 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टाइटन, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एमएंडएम और टेक महिंद्रा भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.34 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.86 डॉलर प्रति बैरल पर था।

तो इस बिज़नस में आप भी घर बैठे कमा सकते हैं प्रति माह 1 लाख रुपये व सरकार करेगी आर्थिक सहायता

केंद्र सरकार लगातार ग्रामीण उद्योग का टर्नओवर बढ़ाने पर जोर दे रही है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भी पिछले गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार अन्य ग्रामीण उद्योगों के साथ-साथ खादी को बढ़ाने के प्रयास कर रही है.

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने पिछले दो वर्षों में देशभर के मधुमक्खी पालकों, किसानों और बेरोजगार युवाओं को कम बक्सों में दस लाख से अधिक राशि प्रदान की है. आयोग ने ‘हनी मिशन’ के तहत ऐसा किया है.

कुछ दिन पहले खादी ग्रामोद्योग विभाग ने हनी मिशन योजना की शुरुआत की है. इसके माध्यम से अगर कोई किसान अधिक पैसा कमाना चाहता है तो वह इस रोजगार को शुरू करके मोटी कमाई कर सकता है. हनी मिशन के तहत मधुमक्खी पालन कर लोग अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं.

KVIC के मुताबिक अगर आप 20 हजार किलो सालाना शहद का प्लांट लगाना चाहते हैं तो उस पर करीब 24.50 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसमें से आपको करीब 16 लाख रुपये का लोन मिलेगा, जबकि मार्जिन मनी के तौर पर आपको 6.15 लाख रुपये मिलेंगे और आपको अपनी ओर से करीब 2.35 लाख रुपये ही निवेश करने होंगे.

वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए आज गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से वार्ता करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम गरीब कल्याण योजना के गुजरात के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगा।

कोरोना महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में सहायता प्रदान करने के लिए की थी।  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराया जाता है।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई थी, जो फिलहाल इस वर्ष दीपावली तक जारी रहेगी। यह निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 23 जून 2021 को हुई बैठक में लिया गया।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बीते साल जुलाई से नवंबर के बीच पांच महीने में 201 लाख मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न का आवंटन किया था। मई में करीब 28 लाख मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया है।

लॉकडाउन में छूट मिलते ही वाहन उद्योग की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारुति नंबर वन पर फिर से कायम

कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमने के बाद देश में लॉकडाउन के दौरान लागू प्रतिबंध हटाए गए, जिसका असर जुलाई के महीने में ऑटो उद्योग पर दिखाई दिया।

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जुलाई 2021 में वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए, जिसमें कार बाजार रफ्तार भरती हुई नजर आती है।  मारुति सुजुकी एक बार फिर सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली सूची में नंबर वन पर काबिज है।

Maruti Suzuki ने भारतीय कार बाजार में टॉप पर अपनी जगह बनाई हुई है, कंपनी ने रविवार को जानकारी दी कि उसने जुलाई में देश में अपने वाहनों की 1.36 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं। जिसके साथ करीब 21,224 इकाइयों का निर्यात किया गया है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई में पिछले साल से 50.33 फीसजी ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है। कंपनी ने जुलाई 2020 में कुल 1 लाख 8 हजार 64 कार बेची थीं।  यहां हम आपको बता रहे हैं जुलाई में ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री की बारे में।

Honda

वहीं होंडा कार्स इंडिया ने रविवार को जुलाई महीने में घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के अनुसार यह आंकड़ा एक साल पहले की अवधि में बेची गई 5,383 इकाइयों की तुलना में 6,055 इकाई है।

Skoda

इसके साथ ही चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा की मिड साइज एसयूवी कुशाक भारत की बिक्री में गति जोड़ने में कामयाब रही और कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में जुलाई के महीने में बिक्री में 234% की बढ़ोतरी की है। कुशाक को 28 जून को लॉन्च किया गया था। इस कार को लांंचिंग के बाद से अब तक 2,000 से अधिक बुकिंग हासिल ​हो चुकी हैं।

 

आज पीएम मोदी लांच करेंगे e-RUPI, अब डिजिटल पेमेंट करना होगा और भी आसान जानिए कैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-रुपी (e-RUPI) नाम से डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. e-RUPI नाम के इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम को वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से तैयार किया गया है. जिसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है.

e-RUPI के फायदें

1. e-RUPI एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल भुगतान का तरीका है.

2. यह प्लेटफॉर्म कल्याणकारी योजनाओं का भुगतान करने वाले और पाने वाले लाभार्थियों को डिजिटल रूप से जोड़ता है.

3. यह कल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थियों तक पारदर्शी डिलीवरी सुनिश्चित करता है.

4. यह क्यूआर कोड या एसएमएस पर आधारित ई-वाउचर है, जो लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है.

5. इस वाउचर को रिडीम कराने के लिए बैंक अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग व यूपीआई ऐप होना जरूरी नहीं है.

e-RUPI सेवाओं के प्रायोजकों को बिना किसी भौतिक इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ जोड़ता है. यह यह भी सुनिश्चित करता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए. e-RUPI प्री-पेड कार्ड है, इसलिए यह किसी मध्यस्थ की भागीदारी के बिना सेवा प्रदाता को समय पर भुगतान का आश्वासन देता है.

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार आज सोलहवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने में 17 जुलाई के बाद से डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि इस दिन पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.08 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.02 रुपये लीटर है।

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.87 101.84
मुंबई 97.45 107.83
कोलकाता 93.02 102.08
चेन्नई 94.39 102.49

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

डिजिटल लेनदेन के लिए ‘ई-रुपी’ की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए ‘ई-रुपी’ की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकार दी है.

पीएम मोदी की तरफ से डिजिटल पहल को बढ़ावा देने को रेखांकित करते हुए पीएमओ ने कहा कि पिछले सालों के दौरान इच्छित लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं.

पीएमओ ने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक वाउचर’ की अवधारणा सुशासन के इस दृष्टिकोण को आगे ले जाएगी.ई-रुपी बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है.

यूजर इसे अपने सेवा प्रदाता के केंद्र पर कार्ड, डिजिटल भुगतान एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बगैर ही वाउचर की राशि को प्राप्त कर सकता है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है.

Monsoon Session: संसद के दोनों सदनों में लगातार हो रहे हंगामे के कारण 133 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

हाल ही में संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले पेगासस नाम से एक रिपोर्ट आई, जिसमें दावा किया गया कि देश के कई जानीमानी हस्तियों के फोन की जासूसी की गई. इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है. इसकी वजह से अब तक 133 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा में मौजूदा सत्र के दौरान सिर्फ 7 घंटे का कामकाज हुआ है, जबकि यहां 19 जुलाई से लेकर अब तक करीब 54 घंटे तक का काम हो सकता था. उधर ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में भी अब तक महज 11 घंटे का काम हुआ है.

जब संसद में किसी मुद्दे को लेकर गतिरोध पैदा होता है, तो लोकसभा संभावित 54 में से केवल 7 घंटे काम करती है, जबकि राज्यसभा संभावित 53 में से 11 घंटे काम करती है. मौजूदा मानसून सत्र में अब तक संसद को 107 घंटे काम करना था.इसका मतलब है कि टैक्स चुकाने वालों का कुल नुकसान 133 करोड़ रुपये से अधिक है.

यहां भी करीब 53 घंटे की कार्यवाही हो सकती थी. यानी हिसाब लगाया जाए तो दोनों सदनों में कुल मिलाकर अब तक कुल 89 घंटे की बर्बादी हुई है. जासूसी कांड को लेकर संसद में मोदी सरकार विपक्ष के बीच जारी तकरार के बीच सदन की कार्यवाही बाधित होने की वजह से अब तक करदाताओं के 133 करोड़ रुपए बर्बाद हो चुके हैं.

 

OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन की खरीद पर आपको मिलेगा एक्सचेंज बोनस, ऐसे उठाए ऑफर का लाभ

OnePlus 9 Pro 5G को ऑफर में खरीदने वाले लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. वेबसाइट (Oneplus.in) से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के इस खूबसूरत लुक वाले इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज बोनस के जरिए 7,000 रुपये की एडिशनल छूट दी जाएगी.

OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है.

OnePlus 9 Pro 5G एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन का मुख्य आकर्षक है इसका बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप, जिसे Hasselblad के साथ मिलकर तैयार किया गया है.

ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इसमें 65W का वायर चार्जिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 50W का वायरलेस चार्जर सिस्टम दिया गया है.

LPG Cylinder Price: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में क्या होगी बढ़ोतरी ? यहाँ देखें नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती है। ताजा खबर यह है कि अगस्त के महीने में भी रसोई गैस के काम  बढ़े हैं।

देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपए से बढ़कर 1623 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है.

हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

घरेलू 14.2 KG सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 834.50 रुपए में मिलता रहेगा। अच्छी बात यह है कि 14.2 KG वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस बार भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी, क्योंकि पिछले महीने यह सिलेंडर महंगा हुआ था।पिछले महीने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपए बढ़ाया गया था।

आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, 19 KG कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस एक सिलेंडर की कीमत 1,500 रुपए से बढ़कर 1623 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गई है।