Monday , May 6 2024

बिज़नेस

ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में हुआ विलय, एलन मस्क ने यूज़र्स को दी सूचना

लन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बार परिवर्तन करके आश्चर्यचकित कर डाला है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर कुत्ते का लगा दिया था।

 ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में विलय हो चुका है। उसके लिए एलन मस्क के आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन एलन मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने सिर्फ ‘X’ लिखा। जिसके उपरांत अटकलों का बाजार गर्म है।

ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी से जुड़े एक केस में 4 अप्रैल को कानूनी कागजात में इस बात की पुष्टि हुई कि ट्विटर ‘अब मौजूद नहीं है और एक्स कॉर्प नामक एक इकाई के साथ जिसके विलय कर दिया गया है।  यूजर्स इस बात से भ्रमित हैं कि एक्स कॉर्प क्या है, वहीं ट्विटर के CEO एलोन मस्क ने भी इससे जुड़ी कोई आधिकारिक एलान अब अटक नहीं किया गया है।

एक्स कॉर्प खुद एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है। एलन मस्क ने ट्विटर का विलय कर दिया है। ऐसे में मस्क का ‘X’ शब्द वाला ट्वीट इसी बात का इशारा हो सकता है।

एलन मस्क कुछ न कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। एलन मस्क ने एक पोडकास्ट में बात करने के बीच बोला था कि अमेरिका को एक सुपर APP की आवश्यकता है जो चीन के वीचैट को कड़ी टक्कर दे सके और उससे बहुत व्यापक सुविधाओं वाला हो।

ओपेक+ ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने का लिया फैसला, ये हैं बड़ी वजह

कच्चे तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक+ ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है। कच्चे तेल की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल आया था। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि OPEC+ देशों द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

पेरिस स्थित इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के प्रमुख फतिह बिरोल ने कहा कि 2023 की दूसरी छमाही में वैश्विक तेल बाजारों में सख्ती के संकेत मिले हैं, जिससे आपूर्ति में कमी का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था बेहद नाजुक दौर में है और कई उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं, ऐसे में ओपेक+ देशों का यह फैसला वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

100 डॉलर को पार करने की संभावना पर उन्होंने कहा कि, अब कच्चा तेल 85 डॉलर पर है, और इस साल की दूसरी छमाही को ध्यान में रखते हुए, मेरा मानना ​​है कि कीमत मौजूदा स्तर से ऊपर उठ सकती है।  भारतीय अर्थव्यवस्था और उपभोक्ताओं को उठाना पड़ सकता है। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से न केवल महंगाई बढ़ेगी, बल्कि अन्य जिंसों पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि भारत आयात पर निर्भर है।

सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

शादियों का सीजन शुरू होने में केवल दो दिन बचे हैं। 14 अप्रैल को खरमास खत्म हो रहा है और इसके बाद शहनाइयां गूंजनी शुरू हो जाएंगी। चांदी की कीमतों ने जहां शोर मचाना शुरू कर दिया है।

 आज सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना आज मंगलवार के बंद भाव 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 358 रुपये महंगा होकर 60748 रुपये पर खुला। चांदी 949 रुपये की प्रति किलो की छलांग लगाकर 75365 रुपये पर पहुंच गई है।

सोना पांच अप्रैल के 60977 रुपये के ऑल टाइम हाई से अब केवल 229 रुपये सस्ता रह गया है।  4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं।

अजय केडिया ने बताया कि फेडरल रिजर्व की उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से चांदी की कीमतें आज 76000 के स्तर पर पहुंच गई। कीमती धातु को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में अपनी स्थिति से भी समर्थन मिला बुधवार को नई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में तेजी से बढ़ सकता है।

फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का मूड हैं तो ये फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट

टेक्नो के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड की सेल शुरू हो गई है। यहां हम आपको इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी देंगे।

 जो 2K+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 8:7 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करती है। वहीं फ्रंट में, इसमें फुल HD + रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 21: 9 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट के साथ 6.42 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले है। डिवाइस Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित HiOS 13 Fold UI पर काम करता है।

हुड के तहत, स्मार्टफोन में डाइमेंशन 9000 प्लस चिपसेट है, जो LPDDR5x रैम, 9 जीबी तक वर्चुअल रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

अब बात करें कैमरे की तो फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और फोल्डेबल स्क्रीन पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा.

अंबानी के मॉल में 28,800 स्कावयर फीट जगह के लिए प्रति माह 42 लाख रुपये किराया देगी एप्पल!

जल्द ही आप आप एप्पल आईफोन, एयरपॉड्स, आईपैड के साथ-साथ अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स को एप्पल स्टोर से खरीद पाएंगे। कंपनी भारत में अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को ओपन करने जा रही है।

 देश एप्पल का पहला रिटेल स्टोर मुंबई स्थिति रिलांयस के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ओपन होगा। कंपनी इस स्टोर के लिए भारी-भारीकम किराया देगी। एप्पल ने 11 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी 28,800 स्कावयर फीट जगह के लिए महीने का 42 लाख रुपये किराया देगी। साथ ही पहले तीन साल रेवन्यू का 2 प्रतिशत जियो मॉल को देना होगा।

एप्पल का स्टोर जिस फ्लोर पर होगा, वह पूरी तरह से एक्सक्लूसिव जोन रहेगा। एप्पल के लीज एग्रीमेंट्स के अनुसार 22 प्रतिद्वंदी कंपनियों जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, एलजी, अमेजन, फेसबुक, सोनी, गूगल शामिल हैं।

मुबंई के बाद एप्पल दिल्ली में भी अपना रिटेल स्टोर ओपन कर सकता है।  इसी साल जनवरी में दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपना स्टोर दिल्ली के कनॉट प्लेस पर खोला था।

शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी हारें निशान पर खुला

विदेशी पूंजी की आवक और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले।  शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 252.39 अंक बढ़कर 60,098.90 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और एचडीएफसी नुकसान में थे

अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 13.54 अंक 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,624.05 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.69 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 882.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आपके पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का आखिर क्या हैं मतलब, नहीं जानते होंगे आप

पैन कार्ड  की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह बैंक से लेकर नौकरी, पोस्ट ऑफिस आदि जैसे स्थानों पर काम आता है.पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. इसे परमानेंट अकाउंट नंबर  भी कहते हैं.

P का मतलब इंडिविजुअल होता है. C – Company, H- हिंदू अविभाजित, A- लोगों का संघ, B – बॉडी ऑफ इंडिविजुअल, T – ट्रस्ट, L- Local Authority, F- फर्म, G- सरकारी एजेंसी, J- ज्यूडिशियल होता है.

इसके अलावा पैन का पांचवा कैरेक्टर आपके सरनेम के पहले अक्षर के बारे में बताता है. अगर आपका सरनेम शर्मा है तो आपके पैन नंबर का पांचवा कैरेक्टर S होगा.  4 कैरेक्टर 0001 से 9990 के बीच हो सकते हैं. इसके साथ ही आखिरी कैरेक्टर हमेशा अक्षर रहता है.

पैन कार्ड दो प्रकार के होते हैं. भारतीय नागरिक इसे बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 49A भरते हैं. विदेशी नागरिक भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए उन्हें फॉर्म नंबर 49AA भरने होंगे.  लेनदेन करने के लिए अलग से पैन कार्ड बनवाए हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखें को मिला उछाल, देखें ताज़ा रेट

 इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिस कारण क्रूड ऑयल की कीमत तेजी से बढ़ी है. क्रूड ऑयल 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. ब्रेंट क्रूड ऑयल  का प्राइस 85.32 डॉलर प्रति बैरल पर 0.44 फीसदी की बढ़ोतरी पर था.

कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हैं. कई शहरों में ईंधन के दाम बढ़े हैं तो कई शहरों में दाम घटे हैं. वहीं देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

यहां पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के के दाम बदले नहीं हैं. 

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

सोने-चांदी के भाव में कितनी आई गिरावट? खरीदने से पहले डालें एक नजर

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 10 अप्रैल 2023 को सोने और चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60068 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 73856 रुपये है. आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59827 रुपये पहुंच गए हैं.

916 शुद्धता वाला सोना आज 55022 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45051 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35140 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73856 रुपये की हो गई है.

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

शेयर बाजार में आज निवेश करने से पहले हो जाएं सतर्क, देखें ताज़ा अपडेट

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सुस्त हुई। बाजार के मुख्य सूचकांक सीमित दायरे में काम कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 25.53 अंक बढ़कर 59,858 अंक पर और एनएसई निफ्टी 12.05 अंक बढ़कर 17,611 अंक पर था।

निफ्टी के ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स में खरीदारी, जबकि एफएमसीजी और बैंकिंग इंडेक्स पर हल्का दबाव देखा जा रहा है।

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, टाइटन, एनटीपीसी, एलएंडटी, एमएंडएम, विप्रो, पावर ग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और रिलायंस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एशिया के शेयर बाजारों में मिला जुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, बैंकॉक, सियोल और ताइवान के बाजारों में तेजी के साथ, जबकि शंघाई और जकार्ता के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.90 पर खुला था, जिसके तुरंत बाद 81.78 पर पहुंच गया। गुरुवार के सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.02 पर बंद हुआ था।