Friday , May 17 2024

बिज़नेस

7,499 रुपये में घर ले जाएं Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, 8GB RAM ने खीचा लोगों का ध्यान

अमेज़न पर आए दिन नए-नए ऑफर पेश किए जा रहे हैं, और यहां से स्मार्टफोन को भी बेहतरीन डील पर घर लाया जा सकता है.अमेज़न पर सैमसंग, रियलमी, वनप्लस के धांसू फोन पर बड़ी छूट दी जा रही है.

ऐसे में अगर आप कोई ऐसा ऑफर तलाश कर रहे हैं, जिसमें आप भारी बचत कर सकें, और ज़बरदस्त फोन भी घर ला सकें तो आपके लिए सैमसंग फोन पर अच्छा ऑप्शन मिल रहा है.अमेज़न पर सैमसंग गैलेक्सी M04 को अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.

सेल में इस फोन को 11,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि इसपर 4,500 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 7,100 रुपये की छूट दी जा रही है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 8 जीबी तक एक्सपैंडेबल RAM है. 

प्रोसेसर के तौर पर इस एंट्री लेवल फोन में ग्राहकों को मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर मिलता है जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 

प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपकी Salary से जुडी ये खबर आपको कर देगी हैरान

 अगर आप नौकरीपेशा हैं और प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. मार्च का महीना खत्‍म होने वाला है और 1 अप्रैल से आपको इंक्रीमेंट से लागू हो जाएगा.

 कई कंपन‍ियां इसकी घोषणा थोड़े द‍िन बाद करेंगी और अपने कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए वेतन का भुगतान एर‍ियर के साथ करेंगी. इस बीच प्राइवेट सेक्‍टर में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 2023 में औसतन 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

पेशेवर सर्व‍िस देने वाली ईवाई की रिपोर्ट ‘फ्यूचर ऑफ पे’ 2023  में कहा गया कि देश में 2023 में वेतन में औसतन 10.2 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. यह 2022 में औसतन 10.4 प्रतिशत की तुलना में कम है. जो 2022 की तुलना में मामूली कम होगी.

कारखानों में काम करने वाले कामगारों के मामले में इस साल इंक्रीमेंट 2022 की तुलना में कम होने की संभावना है. ई-कॉमर्स सेक्‍टर में सबसे ज्यादा 12.5 प्रतिशत का इंक्रीमेंट होने की उम्मीद है. उसके बाद पेशेवर सेवाओं में 11.9 प्रतिशत और आईटी सेक्‍टर में 10.8 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है. ईवाई की रिपोर्ट सर्वे पर आधारित है. यह सर्वे दिसंबर, 2022 से फरवरी, 2023 के बीच किया गया. इसमें देश में मझोले से लेकर बड़े संगठनों के 150 मुख्य मानव संसाधन अधिकारी शामिल हुए.

2 महीने में भारत में 16 हजार करोड़ के फोन सैमसंग और एप्पल ने किये एक्सपोर्ट

स साल की शुरुआती 2 महीने में ही भारत ने करीब 16 हजार करोड़ (2 बिलियन डॉलर) के मोबाइल फोन एक्सपोर्ट किये हैं. इसमें सैमसंग और एप्पल के मोबाइल फोन ने बाजी मारी है.  सैमसंग और एप्पलका इसमें टोटल कॉन्ट्रिब्यूशन 90% का है.
पिछले साल अप्रैल 2022 में टोटल एक्सपोर्ट 9 बिलियन डॉलर था. जो इस बार क्रॉस कर गया है. ये भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि ‘मेड इन इंडिया’ के फोन अब बाहर देशों में इतनी बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट हो रहे हैं.
इस साल 31 मार्च खत्म होने से पहले ये पिछले साल के मुकाबले 5.8 बिलियन डॉलर से लगभग दोगुना होने की उम्मीद है. आंकड़ों के मुताबिक, मेड इन इंडिया के स्मार्टफोन सितंबर 2022 से हर महीने लगभग 1 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट कर रहे हैं
 जिसने पिछले 2 महीने में भारत से 55% स्मार्टफोन निर्यात किये हैं. वहीं, सैमसंग ने करीब 35% स्मार्टफोन्स का निर्यात किया है. एप्पल और सैमसंग भारत से मोबाइल फोन एक्सपोर्ट करने वाली प्रमुख कंपनियां हैं.

शेयर बाजार में आज रौनक के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी का रहा ये हाल

शेयर बाजार में आज रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ ओपन हुआ था। यह बढ़त अंत तक कायम रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स 445.73 अंकों की तेजी के साथ 58,074.68 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज रिलायंस के शेयर रिकवरी पर लौटे। बाजार बंद होने के समय मुकेश अंबानी की कंपनी ने 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रही है। वहीं, टाइटन, एक्सिस बैंक, इंडसंइड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

आज शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 334 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 57963 के स्तर पर खुला।  निफ्टी ने 72 अंकों की बढ़त के साथ 17060 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।

अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ग्रीन हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, एसीसी और अंबुजा सीमेंट में भी तेजी थी।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त गंवाकर केवल 184 अंक ऊपर 57813 के स्तर पर था। उधर निफ्टी भी 47 अंकों की बढ़त के साथ 17035 के स्तर पर कारोबार कर रह था।

YouTube की हिस्ट्री को छुपाना हैं तो बस फॉलो करें ये सिमल स्टेप्स

गर आप चाहते हैं कि आप YouTube पर कुछ देख रहें हैं तो उसकी सर्च हिस्ट्री आपके सर्च इंजन में शो न हो तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. कई बार यूजर्स अपनी सर्च हिस्ट्री को लेकर परेशान हो जाते हैं .

ऐसे में आपकी इस परेशानी को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप यूट्यूब पर जो भी वीडियो देखेंगे वो सर्च इंजन की हिस्ट्री में शो नहीं होगी. कई यूजर्स गूगल पर जब कुछ ऐसा सर्च करते है .Youtube वीडियो देखें Incognito Mode पर

  • यूट्यूब की वीडियो को Incognito Mode पर देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब ऐप ओपन करें और Incognito Mode को टर्न ऑन करें.
  • इसके लिए यूट्यूब पर ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में तीन डॉट्स के ऑप्शन पर .
  • इसके बाद अकाउंट सेक्शन पर किल्क करें और टर्न ऑन Incognito के ऑप्शन पर .
  • इस प्रोसेस के बाद Incognito Mode एक्टिव हो जाएगा और आप एक अलग यूट्यूब पर चले जाएंगे.
  • अब यहां पर आप जो भी वीडियो देखेंगे वो सर्च हिस्ट्री में शो नहीं होगी.

Twitter ने अपने यूज़र्स की दिया तगड़ा झटका, आज ही बदलें अकाउंट की सेटिंग अथवा होगा नुक्सान

Twitter ने अकाउंट सिक्योरिटी के लिए मिलने वाली सर्विस टू फैक्तर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया है। यदि आप ट्विटर को पैसे नहीं देते हैं तो आपके अकाउंट के साथ मिलने वाली Twitter 2FA सिक्योरिटी खत्म हो जाएगी।

ट्विटर ने कहा है कि Twitter 2FA की सर्विस अब सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है जो कि एक शुल्क आधारित सर्विस है। Twitter Blue के यूजर्स Twitter 2FA के तहत एसएमएस कोड के जरिए अपने अकाउंट को सुरक्षित रख पाएंगे।

आपको किसी थर्ड पार्टी ब्राउजर या सिक्योरिटी की पेनड्राइव के जरिए लॉगिन करना होगा।  किसी ऐसे डिवाइस में आप इस पासवर्ड को सेव कर सकते हैं। इसके बाद हर बार लॉगिन से पहले आपको इस डिवाइस से एक लॉगिन कोड मिलेगा जो कि 2 मिनट के लिए ही वैध होगा।

इसके तहत आपको ब्लू टिक मिलेगा। 240 कैरेक्टर से अधिक शब्दों में ट्वीट करने की सुविधा मिलेगी और ट्वीट को एडिट करने की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही आपको Twitter 2FA भी मिलेगा। वहीं ट्विटर ब्लू के वेब वर्जन की कीमत 650 रुपये प्रति महीना है।

Redmi Note 12 Turbo जल्द मार्किट में देगा दस्तक, देखें मूल्य व दमदार फीचर्स

Redmi एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Redmi Note 12 Turbo होगा।ब्रांड की तरफ से पहले ही कंफर्म किया जा सकता है कि इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट मिलेगा। अब ब्रांड की तरफ से ऑफिशियली डिस्प्ले की जानकारी शेयर की है।

इस हैंडसेट के बारे में जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा भी शेयर किया जा चुका है कि यह फोन बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा। वीबो पर शेयर की गई जानकारी में बताया है कि यह डिवाइस मेटल फ्रेम में तैयार किया जा सकता है।

रेडमी के अपकमिंग हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें मेटेल फ्रेम होगाके इस हैंडसेट में कई दमदार स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलेंगे और इसमें दमदार स्पीड देखने को मिलेगी। हालांकि अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Redmi Note 12 Turbo के इस स्मार्टफोन को चीन के बाहर POCO F5 GT नाम के वर्जन में पेश किया जा सकता है। लेकिन पहले यह हैंडसेट चीन में दस्तक देगा और कुछ महीने के बाद यह दूसरे देशों में दस्तक देगा।

 

Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 8 Pro का फर्स्ट लुक हुआ आउट, चेक करें यहाँ

सोशल मीडिया पर Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 8 Pro का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फोन 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा.

हालांकि, अब लगता है कि कंपनी इस हैंडसेट को 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतार सकती है. गूगल ने ऐलान किया है कि 10 मई से I/O 2023 एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी.

इस बार भी गूगल से ऐसे ही पिक्सल 8 सीरीज की झलक दिखाने की उम्मीद है. दिसंबर में आई रिपोर्ट्स के अनुसार पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को क्रमश: ‘शिबा’ और ‘हस्की’ कोडनेम दिया गया है. इसके अलावा इन्हें 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

फिलहाल गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी जानकारी का ऑफिशियली खुलासा नहीं किया है. बता दें कि टेक वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स ने ऑनलीक्स के साथ मिलकर पिक्सल 8 प्रो के फर्स्ट लुक को शोकस किया है.  पिक्सल के पहले फोन की शेप बॉक्सी टाइप है.

जानिए आखिर क्या हैं वॉट्सऐप का नया टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर, कैसे करेगा काम

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म को रोजाना नए-नए फीचर्स से अपडेट करता रहता है। अब वॉट्सऐप पर एक नया ‘टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर’ फीचर जुड़ने वाला है, जो सबसे पहले आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

 मेटा-स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप व्यापक रूप से आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है।, टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर का उल्लेख नहीं करता है। यह केवल वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और उसे स्टेटस के माध्यम से शेयर करने की क्षमता समेत अन्य फीचर्स के बारे में बताता है।

यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप पर शेयर की कई तस्वीरों से टेक्स्ट निकालने में सक्षम बनाता है। फीचर उपलब्ध होने के बाद, यूजर्स को एक ऐसी इमेज खोलने की आवश्यकता होगी जिसमें टेक्स्ट हो .

उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो उन्हें इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने देता है।  आईओएस 16 एपीआई का उपयोग करता है। इसके अलावा, यह फीचर अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए व्यू वन्स इमेज के साथ कम्पैटिबल नहीं है।

ChatGPT के निर्माता Sam Altman ने कहा-“एआई चैटबॉट की क्षमता से मैं थोड़ा डरा हुआ हुआ हूँ”

ChatGPT कई मामलों में बेहद काम का साबित हो रहा है लेकिन अब इसके साइड इफेक्ट्स भी सामने आने लगे हैं। OpenAI के सीईओ और ChatGPT के निर्माता Sam Altman ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वह एआई चैटबॉट की क्षमता से ‘थोड़ा डरे हुए’ हैं।

एबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, उनका कहना है कि चैटजीपीटी कई ह्यूमन जॉब्स को ‘खत्म’ कर सकता है। ऑल्टमैन ने कहा, “हमें यहां सावधान रहना होगा।” उन्होंने स्वीकार किया “मुझे लगता है कि लोगों को खुश होना चाहिए कि हम इससे थोड़ा डरे हुए हैं,” ।

दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए AI बॉट का उपयोग कैसे किया जा सकता है, इस बारे में चिंता जताते हुए, उन्होंने कहा “मैं विशेष रूप से चिंतित हूं कि इन मॉडलों का उपयोग बड़े पैमाने पर गलत सूचना के लिए किया जा सकता है। अब जब वे कंप्यूटर कोड लिखने में बेहतर हो रहे हैं, ऐसे में इसे साइबर हमले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।”

ओपनएआई ने हाल ही में बॉट के ChatGPT-4 वर्जन को रोल आउट किया है। एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से घोषणा करते हुए, कंपनी ने कहा कि जब गाने लिखने या पटकथा लिखने जैसे कामों की बात आती है तो अपडेटेड चैटबॉट पिछले वर्जन की तुलना में “अधिक रचनात्मक और सहयोगी” है।