Friday , May 17 2024

बिज़नेस

देश में पेट्रोल-डीजल की महंगाई से अब मिलेगा छुटकारा, नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा

 पेट्रोल-डीजल पर बढ़ते खर्च के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है. नितिन गडकरी ने कहा कि देशभर में जल्द ही कार, बाइक और ऑटो-रिक्शा पूरी तरह से इथेनॉल से चलेंगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  नागपुर में एक सप्ताह तक चलने वाली कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि पूरे देश में जल्द ही विभिन्न स्थानों पर इथेनॉल पंप खोले जाएंगे. नितिन गडकरी ने कहा कि हम जल्द ही विभिन्न स्थानों पर इथेनॉल पंप स्थापित होते देखेंगे. उन्होंने कहा कि टोयोटा ने एक्सपो में अपनी 100 फीसदी इथेनॉल से चलने वाली कार को प्रदर्शित किया है.

उन्होंने कहा कि कृषि को ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में विविधता देना हमारी योजना है. 100 फीसदी इलेक्ट्रिक, इथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य है और हम इस पर काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि दो साल के भीतर पूरी तस्वीर बदल जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदर्भ क्षेत्र में एक जैव-सीएनजी संयंत्र कुछ महीनों में चालू हो जाएगा और अन्य क्षेत्रों को भी इसी तरह के उपक्रम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया. यह केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर भी लागू होगा. केंद्र सरकार ने यह नीति सभी राज्यों को भी भेजी है. गडकरी ने कहा कि राज्य सरकारों को अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी बसों, ट्रकों और कारों को कबाड़ में लाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश को ऑटो और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों का हब बनाएंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश को ऑटो और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों के हब में बदलने का फैसला किया है.

 पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में ऑटो और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही पर्याप्त संसाधन हैं. इसमें कहा गया है कि इन उद्योगों को संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि ऑटो क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

योगी ने कहा है कि संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने से इस उद्योग में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे. बयान में एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि वर्ष 2019 में ऑटो उद्योग में उत्तर प्रदेश का ग्रोथ स्टेट वैल्यू एडिशन (जीएसवीए) डेढ़ अरब डॉलर था,. उत्तर प्रदेश में बने इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटो कलपुर्जों की ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण एशिया में सप्लाई की जाएगी.

Vivo Y02 खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसका मूल्य व संभव फीचर्स

 वीवो ने इस आगामी स्मार्टफोन  के बारे में चुप्पी साध रखी है।स्मार्टफोन के संभावित रेंडर अब सामने आए हैं जो इसके डिजाइन पर एक विस्तृत नज़र डालते हैं। एक समान डिजाइन भाषा का अनुसरण करता है। Vivo Y02 को वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिखाने के लिए दर्शाया गया है।

वीवो Y02 28 नवंबर को वैश्विक बाजारों में डेब्यू करेगा। वीवो की ओर से कोई आधिकारिक शब्द नहीं आया है, हालांकि, ये दिसंबर के पहले सप्ताह के दौरान भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।वीवो वाई02 के कथित डिज़ाइन रेंडर भी शामिल हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि संकीर्ण बेज़ेल्स और मोटी ठुड्डी के साथ सामने की तरफ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है। यह हैंडसेट के दाहिने किनारे पर स्पोर्टिंग वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन को दर्शाया गया है। टिपस्टर यह भी बताता है कि हैंडसेट 3GB रैम और 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

ये कथित डिज़ाइन रेंडर हाल ही में लीक हुई वीवो Y02 प्रोमो इमेज से मिलता-जुलता प्रतीत होता है। इसमें ये भी बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की एचडी+ एलसीडी आईपीएस स्क्रीन हो सकती है।इसमें 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस हैंडसेट की कीमत भारत में 8,499 रुपये हो सकती है।

WhatsApp यूज़र्स के लिए आई बड़ी खबर, जल्द ऐप में होगा एक और बदलाव…

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है।  WhatsApp के स्टेटस पर आप वॉयस मैसेज भी शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है जो कि व्हाट्सएप के नए-नए फीचर को ट्रैक करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेटस के लिए वॉयस नोट 30 सेकेंड का होगा।

नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें स्टेटस अपडेट के लिए माइक्रोफोन का आइकन देखा जा सकता है। अपडेट के बाद WhatsApp iOS यूजर को स्टेटस अपडेट पर क्लिक करके फिर माइक्रोफोन वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद ऑडियो फाइल अपलोड करने या वॉयस को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा।  एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन मिलेगा और सभी प्राइवेसी सेटिंग मिलेगी। iOS के अलावा इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड के लिए भी अपकमिंग अपडेट पर शुरू होने वाली है।

कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है LDV eT60, देखें इसका संभव मूल्य

ट्रांसपोर्ट और माल ढुलाई के लिए अब शहरों में छोटे पिकअप ट्रकों का काफी इस्तेमाल किया जाता है।थाईलैंड में ऐसा ही एक पिकअप MG एक्सटेंडर है और इसे कुछ बाजारों के लिए Maxus T60 Max पिकअप ट्रक के रूप में रीब्रांड किया गया है।

इसे ऑस्ट्रेलिया में LDV ब्रांड (Leyland DAF Group) के तहत ute के रूप में बेचना शुरू किया गया है। LDV T60 को ऑस्ट्रेलिया में एकमात्र 2.8L टर्बो डीजल पावरट्रेन मिलता है।

LDV eT60 की कीमत AUD 92,990 (लगभग 51.27 लाख रुपये) है। इस MG एक्सटेंडर बेस्ड इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक के लिए एक बढ़िया बाजार है? क्या MG को कम से कम अपना I

इसकी टॉप स्पीड 120 km/h है। वहीं, मैक्सस T60 मैक्स में 2.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 215bhp की पावर और 500nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। eT60 का वजन 2,300 किलोग्राम है,

eT6 सिंगल चार्ज में 330km की रेंज का वादा करती है। eT6 AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। इसे AC चार्जर 3-फेज सॉकेट से चार्ज करने में लगभग 9 घंटे का समय लगता है। CCS2 चार्जिंग सॉकेट के माध्यम से 80 kW तक की DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

Dyson का नया पेट ग्रुमिंग किट भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच

Dyson ने पेट ग्रुमिंग किट को भारत में लॉन्च किया है. जैसा की नाम से ही साफ है Dyson के इस प्रोडक्ट को खासतौर पर पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए डिजाइन किया गया है.इसके लिए इसमें वैक्यूम क्लीनर भी दिया गया है.

Dyson का यह पेट ग्रुमिंग प्रोडक्ट जानवरों के शरीर पर चाटने की वजह से मौजूद लारवा को भी साफ कर देता है.  टूल से पेट पैरेंट्स पालतू जानवर से लूज हेयर को हटा सकते हैं. इन हेयर को यह पेट ग्रुमिंग टूल खींच कर Dyson कोर्ड-फ्री क्लीनर में जमा कर देता है. . Dyson का कहना है कि इस प्रोडक्ट से ग्रुमिंग को पेट के लिए ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है.

Dyson के इस पेट ग्रुमिंग टूल की कीमत भारत में 9,900 रुपये रखी गई है. इस ग्रुमिंग ब्रश में 364 स्लाइकर ब्रिस्टल्स दिए गए हैं. इन ब्रिस्टल्स को 35-डिग्री के एंगल पर फ्लैक्स किया गया है. अगर आपके पालतू जानवर आवाज से डरते हैं तो आप ब्रश को बिना वैक्यूम स्विच ऑन किए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसको ऐसे डिजाइन किया गया है कि पालतू जानवर को कई नुकसान ना पहुंचे. जैसा की ऊपर बताया गया है कि इसके साथ 364 स्लिकर वाला ब्रश मिलता है जिसे 35 डिग्री तक मूव किया जा सकता है.

Samsung Galaxy Note सीरीज की लॉन्चिंग से पहले आया बड़ा अपडेट, Fold में रख सकेंगे S-Pen

सैमसंग की अगली फ्लैगशिप सीरीज यानी Galaxy S23 सीरीज की लॉन्चिंग कुछ महीने दूर है. जैसा हर बार होता है कि इस बार भी फ्लैगशिप फोन्स की लॉन्चिंग से पहले रेंडर.Samsung Galaxy Note सीरीज की तरह आप S-Pen को फोल्ड में नहीं रख सकते हैं.

जो नोट सीरीज वाले फील को बरकरार रखेगा. वहीं फोल्डिंग फोन में स्टायल पहली बार Fold 5 में देखने को मिल सकता है.Samsung की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के बारे में ज्यादातर डिटेल्स लीक हो चुकी हैं.  Samsung Galaxy Z Fold 5 पर हो रही है. सैमसंग का ये फोल्डेबल फोन अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा.फोल्डिंग फोन्स धीरे-धीरे मार्केट में पॉपुलर हो रहे हैं. इन स्मार्टफोन्स में लोगों के एक फीचर का लंबे वक्त से इंतजार है.

वैसे तो Samsung Galaxy Z Fold के लेटेस्ट वेरिएंट में अब S-Pen का सपोर्ट मिलता है, लेकिन इसे आपको अलग से खरीदना होता है. खरीदना ही नहीं बल्कि इन्हें कैरी भी अलग से करना पड़ता है.

 

Oppo Reno 9 और Reno 9 Pro के फीचर्स पर डालिए एक नजर व देखें इसका मूल्य

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने Reno लाइनअप में नए डिवाइसेज शामिल किए हैं। Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus लॉन्च किए हैं।नए डिवाइसेज को अभी चीन में लॉन्च किया गया है

जल्द भारत समेत अन्य मार्केट्स में भी उतारा जाएगा। इस डिवाइस के कई वेरियंट्स अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ उतारे जा सकते हैं।Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 pro दोनों में ही 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 950nits की पीक ब्राइटनेस देता है।

दोनों डिवाइसेज में Android 13 पर आधारित ColorOS 13 स्किन दी गई है। इन फोन्स में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन्स में मिलने वाली 4,500mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Reno 9 Pro को 3,499 युआन (करीब 40,000 रुपये) कीमत पर उतारा गया है। ये डिवाइसेज रेड, गोल्ड, ब्लैक और ग्रेडिएंट कलर ऑप्शंस में खरीदे जा सकते हैं।

Black Friday sale में Samsung Galaxy स्मार्टफोन पर ग्राहकों को मिलेगी भारी छूट

कुछ साल पहले तक ब्लैक फ्राइडे सेल  सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित थी. लेकिन अब बहुत से ब्रांड भारत में भी अपने डील्स लेकर आ रहे हैं. त्योहारी सीजन को और भी अधिक सफल बनाने के लिए डील्स और ऑफर लेकर आ रही हैं.

यूजर्स को Samsung Galaxy स्मार्टफोन पर भारी छूट प्राप्त होगी.इस दौरान यूजर्स को Samsung Galaxy स्मार्टफोन, Samsung Neo QLED 4K स्मार्ट टीवी, Samsung फ्रिज , वॉशिंग मशीन और स्मार्ट चीजों पर बंपर ऑफर मिलेगा.

Samsung Black Friday Sale में Galaxy S22 पर 6,999 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 60,000 रुपये हो जाएगी. इसकी तरह Galaxy Z Flip 3 को आप 60,000 से कम में खरीद सकते हैं. जबकि Galaxy S21 FE 5G को सिर्फ 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung Black Friday sale 2022 के दौरान यूजर्स को 20 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह अगर यूजर्स सैमसंग के ऐप से खरीदारी करते हैं तो 4,500 रुपये की छूट मिलेगी और अगर वे एक से ज्यादा प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की और छूट मिलेगी्.

 

 

2,000 रुपये से भी कम की कीमत में खरीदें स्मार्टवॉच, मिलेगा 1.83 इंच का HD डिस्प्ले

जट सेगमेंट में ढेरों स्मार्टवॉच खरीदने का विकल्प अब यूजर्स को मिल रहा है और Fire Boltt ने इसी सेगमेंट में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इस वॉच में कंपनी के पोर्टफोलिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है।

नए डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें दिया गया ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है। यूजर्स कॉन्टैक्ट्स को Sync करते हुए सीधे अपनी वॉच से कॉलिंग कर सकेंगे।Fire Boltt Ninja Call Pro Plus को भारत में 1,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, ग्रे, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है। इसमें अलार्म्स सेट करने का विकल्प भी दिया गया है और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, SpO2, फीमेल हेल्थ केयर और मेडिटेटिव ब्रीदिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।