Friday , May 3 2024

मनोरंजन

अगर एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बने तो क्या करेंगे पंकज त्रिपाठी? अभिनेता ने बताई अपनी योजना

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता ने लीड भूमिका अदा की है। एक बार फिर इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। हाल ही में पकंज त्रिपाठी से एक मीडिया बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि अगर वे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे? इसका उन्होंने खूब दिलचस्प जवाब दिया।

पीएम बनने पर क्या करेंगे?
इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि इस किस्म की भूमिका में सब धीरे-धीरे दिनभर में सामने आएगा। अभिनेता ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इस भूमिका को निभाते हुए जटिलताओं को गहराई से समझा। उन्होंने कहा कि शुरुआत कहां से करनी है, निर्णय लेना, जिम्मेदारियों को समझना और स्थिति की मांग के अनुसार आत्मविश्वास को अपनाना ये सब इस प्रक्रिया में शामिल रहा।

स्वीकार की नेपोटिज्म की बात
पंकज त्रिपाठी ने इसके अलावा हमेशा चर्चा में रहने वाले भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर भी अपने विचार साझा किए। अभिनेता ने नेपोटिज्म के होने की बात स्वीकार की और माना कि अलग-अलग क्षेत्र में यह मौजूद है। हालांकि, साथ ही ये भी कहा कि मूल्यांकन के लिए आखिरी पैमाना प्रतिभा ही है। उन्होंने यह स्पष्ट किया की प्रतिभा और योग्यता को पृष्ठभूमि से ऊपर उठना चाहिए।

अच्छी कमाई कर रही फिल्म
बात करें ‘मैं अटल हू’ की तो फिल्म खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपय का कारोबार किया। आंकड़ों के मुताबिक पांच दिनों में इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपये हो चुका है।

अनन्या ने आदित्य के साथ वेकेशन की तस्वीरें वायरल होने पर की बात, कहा- परेशान नहीं करती ये चीजें

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं। उनकी लव लाइफ को लेकर अटकलें सामने आती रहती हैं। हालांकि, वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में नकारात्मक पक्ष से निपटने में सफल रही हैं। दरअसल, पिछले साल वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गई थीं। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। अन्नया इसे लेकर हाल ही में बात की है।

अनन्या पांडे ने एक बातचीत में खुलासा किया कि जब उनकी तस्वीरें, जो पब्लिक में शेयर करने के लिए नहीं होती हैं, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं, तो इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकती कि ये मुझे परेशान करता है। एक्टर के रूप में, हमने खुद इसके लिए साइन अप किया है। यह होने जा रहा है और लोग इसके लिए उत्सुक होंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह हम पर निर्भर करता है कि हम जितना संभव हो सके, जो महत्वपूर्ण है, उसकी रक्षा करने के लिए रेखा खींचें और मैं यही करने की कोशिश करती हूं। मैं इसे लेकर परेशान नहीं हो सकती, क्योंकि यह मेरे काम का हिस्सा है। मैं केवल वही नियंत्रित कर सकती हूं, जो मेरे पावर में है।’

इसके साथ ही अनन्या ने उनके बारे में लोगों की सबसे बड़ी गलतफहमी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं लोगों से कहती हूं कि मुझे पढ़ना पसंद है, तो वे चौंक जाते हैं और मुझसे कहते हैं कि तुम पढ़ती हो? लेकिन मुझे ये पसंद है। एक कोने में बैठकर किताब पढ़ना मेरा पसंदीदा काम है। गहराइयां की शूटिंग के दौरान मैं सेट पर पढ़ती थी। शकुन बत्रा और सभी हंसने लगते थे और कहते थे कि आप वास्तव में पढ़ नहीं रही हैं न?’

अनन्या पांडे के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ। अनन्या की दो फिल्में ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘खो गए हम कहां’ रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ‘खो गए हम कहां’ के किरदार से अनन्या ने दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित किया है। आने वाले दिलों में अनन्या पांडे ‘कंट्रोल’ और ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ में नजर आएंगी।

रवीना टंडन से भिड़ने आ रही ये कातिल हसीना, नम्रता शेठ का वरुण सूद से ‘ईलू’ कनेक्शन

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ के बाद अभिनेत्री नम्रता शेठ इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज में ‘कर्मा कालिंग’ में दमदार भूमिका में नजर आएंगी। इस सीरीज में कर्मा तलवार की भूमिका निभा रही नम्रता शेठ का कहना है कि इस भूमिका को हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ा। इस सीरीज में उनका किरदार अभिनेत्री रवीना टंडन के किरदार इंद्राणी चौधरी के साथ भिड़ता नजर आएगा।

वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ के बारे में अभिनेत्री नम्रता शेठ कहती हैं, ‘इस सीरीज में कर्मा तलवार की भूमिका के लिए मुझे कई दौर के ऑडिशन से गुजरना पड़ा क्योंकि यह एक ऐसी भूमिका थी जिसे मैं वास्तव में करना चाहती थी। कर्मा तलवार की ऐसी भूमिका है, जिसके साथ बहुत बुरा हुआ है, जिसका वह बदला लेना चाहती है। कर्म कभी माफ नहीं करता, कभी न कभी कर्म का फल सबको भुगतना पड़ता है। मुझे इस किरदार से बहुत जुड़ाव महसूस हुआ। जब सीरीज की डायरेक्टर रुचि नारायण मुझसे मिली, तो उन्हें तुरंत लगा कि मैं कर्मा तलवार हो सकती हूं। वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ 2022 अप्रैल में रिलीज हुई थी और ‘कर्मा कॉलिंग’ के लिए जून जुलाई में ऑडिशन दिया और अगस्त में इस शो के लिए फाइनल हुई थी काफी लम्बा ऑडिशन प्रोसेस था।’

अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए नम्रता सेठ कहती हैं, ‘रवीना मैडम से हर छोटी सी छोटी चीज सीखने को मिली। उनके पास कई सालों का बड़ा अनुभव है। उनके लुक्स और अदाओं को देखना मेरे लिए बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा है। ‘गिल्टी माइंड्स’ में ज्यादातर हैंड हेल्ड (कैमरे को हाथ में लेकर शूटिंग की प्रक्रिया) शॉट थे। लेकिन इस शो में सही मार्क्स (सेट पर लाइटिंग करते समय हर कलाकार के लिए जमीन पर लाइटिंग के हिसाब से निशान लगाए जाते हैं) पर पहुंचकर अपने डायलॉग्स बोलने थे। डायलॉग का ध्यान रखती थी तो मार्क्स भूल जाती है और मार्क्स का ध्यान रखती थी तो डायलॉग्स भूल जाती थी, लेकिन रवीना मैडम ने धैर्य और पूरी सहजता से मेरा साथ दिया।’

सीरीज के को-एक्टर के वरुण सूद के साथ नम्रता सेठ के लिंकअप की भी खबरें खूब चर्चा में हैं। हालांकि इस बारे में वरुण सूद और नम्रता सेठ ने कभी खुलकर बात नहीं की। दोनों एक दूसरे को दोस्त ही मानते हैं। सीरीज के ट्रेलर लांच के दौरान निर्माता आशुतोष शाह ने इनके बीच लिंक अप की खबरों की पोल खोल दी। दरअसल, ट्रेलर लांच के दौरान जब वरुण सूद से नम्रता सेठ केमेस्ट्री के बारे में पूछा गया तो वरुण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि केमेस्ट्री पहले दिन से ही सेट पर और सेट के बाहर थी।’ इसी बीच सीरीज के निर्माता आशुतोष शाह बोल पड़े. ‘इसके अलावा एक निर्माता के लिए बहुत आसान हो जाता है। जब भी वरुण को फोन करो तो नम्रता मिल जाती थी और नम्रता को फोन करो तो वरुण, समन्वय बनाना बहुत आसान हो जाता था। आशुतोष शाह की बात सुनकर वरुण और नम्रता शरमा गए थे।

मुंबई में ही पली बढ़ी नम्रता सेठ ने अपने करियर की शुरुआत 16 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से की थी। सबसे पहले वह एक फेस वॉश ब्रांड के विज्ञापन में नजर आई थीं। नम्रता ने कहा, ‘जब पहली बार कैमरे का सामना किया तब मुझे एहसास हुआ कि अभिनय करना पसंद है। उसके बाद मुझे बहुत सारे विज्ञापन फिल्मों में काम मिला। लेकिन बड़ा मौका मुझे अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘गिल्टी माइंडस’ में मिला। इस सीरीज में वकील शुभांगी खन्ना की भूमिका में दर्शकों का खूब प्यार मिला, उम्मीद करती हूं कि वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में भी दशकों को मेरा कर्मा तलवार का किरदार पसंद आएगा।’

बंपर ओपनिंग लेगी दीपिका-ऋतिक की फाइटर! एडवांस बुकिंग में दिल्ली से आगे महाराष्ट्र

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो दिन बचे हैं। रिलीज पास आते ही इसकी एडवांस टिकट बुकिंग और ज्यादा बढ़ गई है। ‘फाइटर’ के ओपनिंग डे के लिए एक लाख से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग से शानदार कमाई की है।

‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग
‘फाइटर’ के ओपनिंग डे के लिए एक लाख से अधिक टिकटें बेच दी गई हैं, जिससे 3.66 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2डी संस्करण के लिए 44,859 टिकट, 3डी संस्करण के लिए 5,978 टिकट और 4डीएक्स 3 डी संस्करण के लिए 1,567 टिकटों की बिक्री हुई है। एडवांस टिकट बुकिंग मामले में महाराष्ट्र नंबर 1 पर है। मुंबई में टिकट बुकिंग से 93.1 लाख रुपये की कमाई हुई है। दिल्ली से फिल्म ने 83.52 लाख रुपये की कमाई की है। तेलंगाना और कर्नाटक ने भी 59.32 लाख रुपये और 58.08 लाख रुपये की बिक्री के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

दर्शकों को लुभा रहे निर्माता
‘फाइटर’ के निर्माता भी दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। निर्माताओं ने हाल ही में कश्मीर में फिल्माए गए गाने ‘हीर आसमानी’ की मेकिंग को प्रदर्शित करने वाले एक विशेष पर्दे के पीछे के वीडियो के साथ फैंस को खुश किया। वीडियो में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर के स्नोबॉल फाइट में शामिल होने और पहाड़ों के बीच बाइक चलाते नजर आए।

‘फाइटर’ की रिलीज
दीपिका पादुकोण ने ‘हीर आसमानी’ गाने के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘हीर आसमानी ट्रेनिंग/बॉन्डिंग सॉन्ग है। यह गाना हमारे प्रशिक्षण, जुड़ाव और एक साथ आने के बारे में था। जब हम कश्मीर में थे, तो कुछ पंक्तियां, हमें लिप सिंक करनी थी, और ठंड लग रही थी।’ उन्होंने टीम की एकता और जश्न के माहौल पर जोर देते हुए इसे मजेदार बताया। फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिद्धार्थ और ऋतिक रोशन पहले फिल्म ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ में सहयोग कर चुके हैं। ‘फाइटर’ भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के जीवन पर केंद्रित है। 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पर दर्शकों समेत समीक्षकों की भी निगाहें टिकी हुई हैं।

अयोध्या के लिए रवाना हुए अमिताभ बच्चन, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हैं उत्साहित

आज 22 जनवरी को श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक भव्य समारोह में होगी। ऐसे में आज पूरा देश राममाय है। हर तरफ लोह राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी। कुछ अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं तो कुछ आज पहुंच रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हो गए हैं।

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आज पूरा देश बेहद उत्साहित है। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां बनेंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। अमिताभ बच्चन को सफेद कुर्ता पैयजामा पहन अयोध्या के लिए रवाना होते हुए देखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने गले में मुफ्लर पहना हुआ था।

अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित समेत कई हस्तियों को एयरपोर्ट पर अयोध्या के लिए रवाना होते हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान सभी सितारे राम लला की भक्ति में लीन दिखाई दिए। सभी सितारे ट्रेडिशनल लुक में बेहद जच रहे हैं।

इसके अलावा मुकेश अंबानी का घर भी ‘राम’ नाम से सज चुका है। एंटीलिया में जय श्री राम की लाइटिंग्स लगाई गई हैं। पूरा अंबानी परिवार राम भक्ति में लीन दिखाई दे रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए आज सोमवार, 22 जनवरी को रिलायंस द्वारा एंटीलिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन के जश्न के तौर पर पर ये भण्डारा किया जा रहा है।

विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘कंट्रोल’ मिलने पर चौंक गई थीं अनन्या, बोलीं- पूरा हुआ बड़ा सपना

‘खो गए हम कहां’ के बाद अनन्या पांडे अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं। वे विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित एक साइबर थ्रिलर में नजर आएंगी, जिसका अस्थायी नाम ‘कंट्रोल’ है। अब हाल ही में दिए साक्षात्कार में उन्होंने फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब फिल्म निर्माता ने पहली बार उनसे इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए कहा तो वे सदमे में थीं।

ऐसे मिली अनन्या को फिल्म
अनन्या ने खुलासा किया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि उन्हें यह फिल्म मिल गई है। उन्होंने कहा, ‘विक्रम सर के साथ काम करना वास्तव में एक सपना था, क्योंकि मैंने ‘उड़ान’ अनगिनत बार देखी है। यह मेरी मां की पसंदीदा फिल्म है। मुझे लगता है कि जब वे मुझसे मिलना चाहते थे तो मैं सदमे में थी। शुरुआत करने के लिए जब मेरी टीम ने कहा कि विक्रम सर आपसे मिलना चाहते हैं तो मैंने कहा, ‘क्यों? वे मेरे साथ काम करना चाहते हैं?’ और जब मैं उनसे मिली तो मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आप वाकई इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे यकीन है।’ इस वजह से मुझे यह समझने में कुछ समय लगा कि मैं विक्रम सर के साथ काम कर रही हूं।’

अभिनेत्री में आत्मविश्वास की कमी
अनन्या ने यह भी खुलासा किया कि वह कम आत्मविश्वास से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझमें आत्म-विश्वास बहुत कम है। मैं सत्यापन चाहने वाली व्यक्ति हूं, इसलिए जब मैं सेट पर होती हूं, तब भी मुझे अपने निर्देशकों से 10 बार पुष्टि करने की आवश्यकता होती है कि शॉट ठीक था। मैं हमेशा कहती हूं कि क्या यह ठीक था? क्या मुझे एक और करना चाहिए? यहां तक कि जब कोई मेरे काम की प्रशंसा करता है या मेरी तारीफ करता है तो मेरी पहली प्रतिक्रिया होती है कि सच में? क्या आपको यकीन है? तो मेरे पास वह है, जिसे मैं बेहतर करने की कोशिश कर रही हूं। मैं नहीं जानती कि यह कहां से आता है। मुझे लगता है कि यह हमेशा मेरे व्यक्तित्व में रहा है।

विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्में
विक्रमादित्य मोटवानी ने 2010 की फिल्म ‘उड़ान’ से निर्देशन शुरू किया और बाद में ‘लूटेरा’, ‘ट्रैप्ड’, ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी फिल्में बनाईं। उन्होंने हाल की फिल्म ‘जुबली’, ‘एके वर्सेज एके’ का भी निर्देशन किया है। वहीं अब वे अपनी फिल्म ‘कंट्रोल’ के लिए तैयार हैं।

अनन्या पांडे की आने वाली फिल्में
वहीं बात करें अनन्या की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वे आखिरी बार ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं। उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया। अब वे ‘कंट्रोल’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा अनन्या ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ में भी नजर आएंगी।

‘फाइटर’ के साथ होगा डबल धमाल, सिनेमाघरों में दिखेगा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘शैतान का टीजर!

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत 2024 की पहली मेगा फिल्म ‘फाइटर’ की बहुप्रतीक्षित रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार को शुरू हुई और कुछ ही समय में 5000 टिकटें बिक चुकी हैं। दर्शक ‘फाइटर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के बाद कई फिल्में कतार में लगी हुई हैं। अब सिनेमाघरों में ‘फाइटर’ के साथ दो अन्य फिल्मों का टीजर भी दिखाया जाएगा।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक मिनट 41 सेकंड का टीजर ‘फाइटर’ के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। ‘फाइटर’ के प्रिंट; बीएमसीएम के निर्माता वाशु और जैकी भगनानी ने फिल्म से पहले या इंटरवल में टीजर दिखाने के लिए राष्ट्रीय चेन के साथ-साथ कुछ सिंगल स्क्रीन एसोसिएशनों के साथ एक समझौता किया है।

‘शैतान’ का टीजर
वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ एक अलौकिक थ्रिलर है और निर्माता अपने पहले टीजर के साथ दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचना चाहते हैं। यह एक सख्त डरावना कट है और इसमें कुछ चौंकाने वाले तत्व भी हैं। टीजर का डिजिटल लॉन्च जल्द ही होगा। ‘शैतान’ का टीजर भी सिनेमाघरों में 25 जनवरी से ‘फाइटर’ के साथ दिखाए जाने की उम्मीद है।

इस दिन रिलीज होगी ‘फाइटर’
वहीं, ‘फाइटर’ की बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण के अलावा सहायक भूमिकाओं में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज और अन्य सहित एक शानदार स्टार कास्ट है। विशाल-शेखर की जोड़ी फिल्म के लिए गाने और मूल स्कोर तैयार कर रही है। हवाई एक्शन फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही ‘बड़े मिया छोटे मिया’ और ‘शैतान’ का टीजर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा।

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में घमासान बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस का यह सीजन 28 जनवरी को समाप्त होने वाला है। शो में कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार को लाइव दर्शकों के सामने अपने साथी प्रतियोगियों को रोस्ट करते नजर आए। लाइव ऑडियंस की वोटिंग के आधार पर आयशा खान को फिनाले से एक हफ्ते पहले रविवार को शो से बाहर कर दिया गया।

मन्नारा ने आयशा को लगाया गले
‘बिग बॉस 17’ में इस सप्ताह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालविया थे, जिसके चलते शो से आयशा को बाहर कर दिया गया। आयशा के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने उनसे उस बात के लिए माफी मांगी, जिसे उन्होंने टू-टाइमिंग कहा था। एविक्शन की घोषणा के बाद, मन्नारा चोपड़ा ने आयशा को गले लगाया और उन्हें हैदराबाद में उनकी फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने को कहा। शो में अपनी एंट्री के दौरान आयशा ने मुनव्वर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि वह उनके साथ डबल डेटिंग कर रहे हैं।

आयशा ने मुनव्वर पर लगाए थे ये आरोप
आयशा खान ने दावा किया कि बिग बॉस 17 से पहले, मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर संपर्क किया था। उन्होंने आगे कहा था, ‘वह वीडियो कभी नहीं बना, लेकिन जब मैं दूसरी बार मिली, तो उन्होंने कहा कि वह मुझसे प्यार करते हैं।’

आयशा ने एक एपिसोड में किया था ये खुलासा
एक एपिसोड में आयशा ने कहा था, ‘जब हम पहली बार उनके घर पर मिले, तो हम कविता और अपनी पूरी बातचीत के दौरान जुड़े रहे। उन्होंने अपने पारिवारिक मामले मेरे साथ साझा किये।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘यह हमारी पहली मुलाकात थी, जहां उन्होंने मुझे अपने माता-पिता से जुड़ी हर बात, अपनी पूर्व पत्नी के साथ संबंधों के बारे में और अपनी प्रेमिका या पूर्व प्रेमिका, नजीला की कहानी भी सुनाई थी।’

रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी का पहला लुक जारी, जेनिफर-करण की जोड़ी मचाएगी धमाल

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट आखिरी बार सीरियल ‘बेहद 2’ में नजर आई थीं। इस सीरियल के बाद जेनिफर एक लंबे ब्रेक पर चली गई थीं।अब जेनिफर अपने नए शो ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ से इंडस्ट्री में वापसी के लिए तैयार हैं। इस सीरियल में जेनिफर विंगेट के साथ करण वाही नजर आएंगे। दर्शकों को उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आज शो का पहला लुक जारी किया गया है। जारी किए वीडियो में करण और जेनिफर की जबर्दस्त जोड़ी देखने को मिल रही है।

सोनी लिव ने साझा किया वीडियो
सोनी लिव ने वीडियो साझा कर लिखा, सोनी लिव एक्सक्लूसिव ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ एक सम्मोहक कोर्ट रूम ड्रामा पेश करता है, जो विभिन्न विचारधाराओं और अपनी नौकरियों के दृष्टिकोण वाले युवा कानून पेशेवरों के जीवन को जटिल रूप से बुनता है।’

अक्षय-टाइगर ने जारी किया ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला पोस्टर, टीजर के रिलीज की तारीख से भी उठाया पर्दा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक ओर जहां फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वही दूसरी ओर हाल ही में फिल्म के टीजर के रिलीज डेट की भी घोषणा की गई। फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। वहीं, अब फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर भी साझा किया है, जिसने फैंस के उत्साह को आसमान तक पहुंचा दिया।

आज शनिवार को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में दोनों अभिनेताओं को बंदूकें थामे हुए दिखाया गया है और वे किसी युद्ध के मैदान की तरह खड़े हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘दुनिया खत्म होने वाली है और हमारे नायक उठ खड़े होंगे।’

पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में अक्षय और टाइगर ने वादा किया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन प्रेमियों के लिए एक ट्रीट होगी। उन्होंने लिखा, ‘बड़े पर्दे पर अपना पसंदीदा काम एक्शन करने के लिए वापस, बड़े मियां छोटे मियां टीजर 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगा।’ फिल्म के पोस्टर में फिल्म के टीजर की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया है। फिल्म का टीजर 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगा। कहा जा रहा है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। पोस्टर को देख फैंस उत्साहित हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मूल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और इसे 1998 में रिलीज किया गया। दूसरी ओर नए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की घोषणा फरवरी 2023 में की गई। यह फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट और एफजेड फिल्म्स द्वारा समर्थित है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे, जिन्हें हाल ही में सालार पार्ट 1: सीजफायर में देखा गया था। फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है। हालांकि पोस्टर साझा करते हुए अक्षय ने यह जानकारी दी कि फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी।