Friday , April 19 2024

मनोरंजन

इम्तियाज अली ने किया दिलचस्प खुलासा, बोले- हमें लगा था लोगों ‘मौजा ही मौजा’ पसंद नहीं आएगी

फिल्म निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वे पंजाब के पहले रॉकस्टार ‘अमर सिंह चमकीला’ की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर नौ साल बाद दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। हाल ही में इम्तियाज अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘जब वी मेट’ के गाने ‘मौजा ही मौजा’ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे करते नजर आए।

‘मौजा ही मौजा’ को लेकर था संदेह
इम्तियाज अली ने करीना कपूर और शाहिद कपूर को लेकर फिल्म ‘जब वी मेट’ का निर्माण किया था। इम्तियाज की यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। हाल ही में निर्देशक ने इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए कहा, ‘जब हम ‘मौजा ही मौजा’ गाने को शूट कर रहे थे तब हमें लग रहा था कि इस गाने को दर्शक पसंद नहीं करेंगे क्योंकि इसके बोल पंजाबी में थे।’

इरशाद कामिल को था भरोसा
इम्तियाज अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘इरशाद कामिल ने ‘मौजा ही मौजा’ गाने को लिखा है और वे पंजाब से हैं। उन्हें भरोसा था कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे, लेकिन जब यह गाना बन रहा था तब हमें लग रहा था कि ये किसी को भी समझ में नहीं आएगा। सभी लोगों को पंजाबी समझ में नहीं आती है।’

दर्शकों ने लुटाया प्यार
इम्तियाज अली की फिल्मों के गाने हमेशा हिट होते हैं। उन्हें संगीत की काफी समझ है। इम्तियाज कहते हैं, ‘हमें ‘जब वी मेट’ के रिलीज के बाद कितने दर्शक मिले जिन्होंने कहा कि हमें ‘मौजा ही मौजा’ का एक भी शब्द समझ में नहीं आया लेकिन हमें इसके बीट्स काफी पसंद आए। वहीं शुरुआत में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ‘जब वी मेट’ पंजाबी फिल्म नहीं है तो इसमें यह गाना क्यों डाला है, लेकिन धीरे-धीरे ही सही लोगों को यह गाना पसंद आने लगा।’

राजकुमार राव की ‘शाहिद’ 12 साल बाद इस ओटीटी पर रिलीज, लेकिन निर्देशक हंसल मेहता क्यों खफा?

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में हैं। श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक पर बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, इस बीच राजकुमार राव के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है। राजकुमार राव की पहली लीड रोल वाली फिल्म शाहिद अपनी रिलीज के 12 साल बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आप यह फिल्म कहां और कैसे देख सकते हैं।

गौरतलब है कि राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की थी। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला। साल 2012 यह फिल्म रिलीज हुई जिसे दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी पसंद किया।

बेहद कम बजट में बनी ‘शाहिद’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, इसके साथ ही राजकुमार राव को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला, जिसने बॉलीवुड में राजकुमार राव के लिए नए दरवाजे खोल दिए। अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।

शाहिद के निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर फैंस से यह जानकारी शेयर की। हालांकि इस दौरान ओटीटी पर फिल्म किराये पर उपलब्ध होने पर सवाल भी उठाए। हसंल मेहता ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘प्राइम वीडियो पर शाहिद आ चुकी है’ हालांकि, यह समझ नहीं आ रहा है कि इसे किराये पर क्यों उपलब्ध है?।

गौरतलब है कि ‘शाहिद’ में राजकुमार राव ने वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी का किरदार निभाया था। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा तिग्मांशु धूलिया, के के मेनन, प्रभलीन संधू, मोहम्मद जीशान अय्यूब और प्रबल पंजाबी जैसे कलाकार नजर आए थे। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म ओटीटी रिलीज पर आने की उम्मीद जताई थी’।

अक्षय कुमार ने किया दिलचस्प खुलासा, बोले- यूं ही मस्ती में मैंने अपने कई डायलॉग खुद ही लिखे हैं

बॉलीवुड में एक्शन और अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वे टाइगर श्रॉफ के साथ धांसू एक्शन करते नजर आने वाले हैं। अक्षय फिल्म की प्रमोशन में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान वे फिल्मों में अपनी कॉमेडी टाइमिंग और उनके डायलॉग के बारे में खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

निजी जिंदगी में है मस्ती पसंद
अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपनी जिंदादिली के लिए महशूर हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘वेलकम’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग दिखाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें निजी जिंदगी में मस्ती काफी पसंद है। वे खुश रहने के लिए मौज-मस्ती करते रहते हैं।

कई बार अपने डायलॉग खुद लिखे
अक्षय कुमार कहते हैं, ‘अगर आप फिल्म ‘दे दना दन’, ‘भागम भाग’ और ‘मुझ से शादी करोगे’ के डायलॉग्स को ध्यान से सुनोगे तो वे आपको एक ही शैली के लगेंगे। उनमें से कुछ अच्छे डायलॉग्स भी हैं और कुछ औसत दर्जे के, लेकिन उन सभी डायलॉग के पीछे सोच एक ही है। मुझे बहुत मस्ती सूझती रहती है। वो डायलॉग लिखे नहीं गए हैं बल्कि वे मेरे अंदर से निकले हैं।’

राजकुमार संतोषी हैं गुरु
‘बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत में ‘सौगंध’, ‘खिलाड़ी’, ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी एक्शन से भरपूर में काम किया है। बाद में वे कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आए। अक्षय कहते हैं, ‘मुझे कॉमेडी टाइमिंग सीखाने का और मेरी क्षमता को निखारने का श्रेय प्रियदर्शन और राजकुमार संतोषी को जाता है।’

फरदीन खान अपने कमबैक को लेकर हुए भावुक, बोले- ‘हीरामंडी’ के लिए मैं शुक्रगुजार हूं

अभिनेता फरदीन खान लगभग 14 साल बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से वापसी कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली के इस भव्य सीरीज में फरदीन खान अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में फरदीन खान के फर्स्ट लुक के पोस्टर को रिलीज किया गया जिसे देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में हुए हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, अभिनेता अपनी वापसी के बारे में खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

14 साल बाद वापसी
फरदीन खान ‘हीरामंडी’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मीडिया से बातें करते हुए फरदीन बोले, ‘मैं संजय लीला भंसाली का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस सीरीज में कास्ट किया। मुझे 14 साल लगे कमबैक करने के लिए। मैं बता नहीं सकता हूं कि मैं कितना आभारी हूं जो मुझे इतने बेहतरीन स्टारकास्ट के साथ काम करने का मौका मिला है।’

संजय लीला भंसाली हैं बेहतरीन
फरदीन खान अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मेरे कमबैक के लिए ‘हीरामंडी’ से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता था। मैं नेटफ्लिक्स जैसे मंच से वापसी कर रहा हूं यह बहुत बड़ी बात है। संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है और मुझे नहीं लगता है कि मेरी वापसी के लिए इससे बेहतर अवसर कुछ और हो सकता है।’

अपने किरदार से हूं संतुष्ट
फरदीन खान ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और शेखर सुमन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखाई देने वाले हैं। फरदीन कहते हैं, ‘मैं उम्र के जिस पड़ाव पर हूं वहां मेरे लिए वली मोहम्मद का किरदार एकदम उपयुक्त है। यह किरदार बेहद पेचीदा और जटिल है। मुझे लगता है संजय लीला भंसाली अपने किरदारों को जिस बारीकी और खूबसूरती से लिखते हैं वैसे कोई और नहीं लिख सकता है। मैं अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित और संतुष्ट हूं।’ आपको बताते चलें ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

तापसी पन्नू ने अपनी शादी की कंफर्म, सीक्रेट वेडिंग की बताई वजह, बोलीं- पब्लिक में नहीं लाना था

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही साथ उनकी निजी जिंदगी भी इन दिनों चर्चा का सबब बनी हुई है। पिछले दिनों अभिनेत्री की ऑनलाइन तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई थीं। अब तापसी ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और वायरल तस्वीरों के पीछे का सच भी बताया है।

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 22 मार्च को उदयपुर में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ एक भव्य समारोह में शादी कर ली थी। उन्होंने अभी तक शादी की आधिकारिक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं की हैं, लेकिन उनके प्रशंसक यह जानकर निराश होंगे कि अभिनेत्री की समारोहों की कोई झलक ऑनलाइन साझा करने की योजना नहीं है।

अब तापसी ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, ”मुझे नहीं पता है कि क्या मैं अपने निजी जीवन उस तरह से पब्लिक के बीच लाना चाहती हूं, जैसा कि होता है। मैंने इस तरह की जिंदगी को चुना है। मेरे पार्टनर और शादी में आए लोगों ने नहीं। इसीलिए मैंने इसे सीक्रेट रखा। इसे कभी भी सीक्रेट रखने का इरादा नहीं था। मैं इसे सार्वजनिक नहीं बनाना चाहती थी।”

अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह अपनी शादी की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड करने की योजना नहीं बना रही है क्योंकि वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। उन्होंने साझा किया, “मैं जानती थी कि जो लोग वहां थे, वे मेरे लिए वहां रहना चाहते थे और निर्णय लेने के लिए मौजूद नहीं थे। इसलिए मैं बेफिक्र थी।” अभिनेत्री शायद अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन साझा नहीं करना चाहेंगी, लेकिन मेहमानों द्वारा पोस्ट किए गए कई तस्वीरें और वीडियोज पहले ही वायरल हो चुके हैं। हालांकि, अब अपनी शादी कंफर्म कर के तापसी ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है।

जान्हवी ने शिखर के साथ रिश्ता किया कंफर्म? गले के हार की वजह से चर्चा में आईं अभिनेत्री

जान्हवी कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा हैं। अपने अभिनय और खूबसूरती से वे लाखों दिलों पर राज करती हैं। पिछले कुछ समय से वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं।

इन खबरों के बीच अब अभिनेत्री ने आखिरकार अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। मुंबई में अपने पिता बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग पर वे अपने बॉयफ्रेंड के उपनाम का एक कस्टम हार पहने हुए नजर आईं। उनके हार में शिखू लिखा हुआ था, जिसने वहां मौजूद सभी का ध्यान आकर्षित किया। इवेंट में सफेद पैंटसूट और मैचिंग हील्स में जान्हवी ने रेड कार्पेट पर बला की खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने स्क्रीनिंग से पहले अपने पिता बोनी कपूर और भाई अर्जुन कपूर के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

काफी समय से जान्हवी और शिखर की डेटिंग की खबरें सामने आती रही हैं। इस साल की शुरुआत में ‘कॉफी विद करण’ शो में भी जान्हवी ने शिखर पहाड़िया संग अपनी नजदीकियों की ओर इशारा किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी स्पीड-डायल सूची में शीर्ष संपर्कों में से शिखर का भी नाम है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म बवाल के बाद जान्हवी राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वे एक महिला क्रिकेटर की भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्होंने मशहूर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से प्रशिक्षण भी लिया है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, बोनी कपूर निर्मित फिल्म मैदान 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वे फुटबॉल कोच के किरदार में हैं। इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से है।

अरिजीत सिंह के सम्मान में झुके बादशाह, मंच पर छुए गायक के पैर, वीडियो वायरल

रैपर और सिंगर बादशाह और अरिजीत सिंह के संगीत के प्रशंसक दीवाने हैं। एक ही मंच पर जब दोनों हों तो क्या ही कहने। ऐसा हाल ही में देखने को मिला। इनके संगीत के साथ-साथ एक और चीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हुआ यह कि लाइव संगीत समारोह के दौरान बादशाह ने अरिजीत सिंह के पैर छुए। अरिजीत के पैर छूते हुए बादशाह का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

परफॉर्म करने से पहले छुए पैर
यह वीडियो बादशाह और अरिजीत सिंह के एक शाथ थाईलैंड के बैंकॉक में एक संगीत समारोह में परफॉर्म करने के दौरान की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अरिजीत ‘सोलमेट’ गाने पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी बादशाह ने झुककर उनके सम्मान में पैर छू लिए। अरिजीत ने दर्शकों के सामने जैसै ही बादशाह का नाम लेकर उनका परिचय कराया भीड़ उत्साह में जोर-जोर से शोर करने लगी। भीड़ के शोर करते ही बादशाह ने अपनी परफार्मेंस से पहले अरिजीत के प्रति सम्मान दिखाते हुए उनके पैर छू लिए। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ। नेटिजन्स ने बादशाह की सराहना करनी शुरू कर दी।

अरिजीत से बादशाह हैं तीन साल छोटे
नेटिजन्स ने अरिजीत और बादशाह की उम्र पर भी जोर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘बादशाह अरिजीत सिंह से तीन साल बड़े हैं, लेकिन उन्होंने अरिजीत के पैर छुए। उन्होंने उनके पैर नहीं छुए, बल्कि उनका ये करना अरिजीत की कला के लिए उनके सम्मान को दर्शाता है। उम्र मायने नहीं रखती, अनुभव मायने रखता है’! वहीं एक प्रशंसक ने लिखा, ‘पैर धोकर पीने चाहिए थे’।

अच्छी तस्वीरें न भेजने पर भी जया ने अरशद को दिया था फिल्म में मौका, एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा

अभिनेता अरशद वारसी ने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्माण अमिताभ बच्चन की कंपनी ‘एबीसीएल’ ने किया था। ‘तेरे-मेरे सपने’ में अरशद वारसी के अलावा चंद्रचूड़ सिंह , प्रिया गिल और सिमरन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। हाल ही में अरशद वारसी अपनी पहली फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे किए।877

जया बच्चन हैं अविश्वसनीय
अरशद वार66सी पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पहली फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के बारे में बात करते हुए बोले, ‘मैंने जया बच्चन को अपनी घटिया फोटो भेजी थी। मेरे पास पैसे नहीं थे कि मैं पोर्टफोलियो शूट करवाऊं। जो फोटो थे उन्हें ही मैंने भेज दिया था। उन्हीं फोटो को देखकर जया बच्चन ने मुझे अपनी फिल्म में कास्ट किया था। उन्होंने मेरा स्क्रीनटेस्ट तक नहीं लिया था। वे एक अविश्वसनीय महिला हैं।’

‘तेरे-मेरे सपने’ से पहले कभी नहीं की थी एक्टिंग
अरशद वारसी अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मैं जया बच्चन का शुक्रगुजार हूं। मैंने फिल्म ‘तेरे-मेरे सपने’ से पहले कभी भी एक्टिंग नहीं की थी। बाद में मैंने एक बार जया बच्चन से पूछा था कि मेरी घटिया फोटो देखकर भी आपने मुझे अपनी फिल्म में क्यों कास्ट किया। ऊपर से आपने तो मेरी एक्टिंग भी नहीं देखी थी।’

जया बच्चन को अरशद में दिखा था टैलेंट
अरशद वारसी पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं, ‘मुझे काफी समय तक समझ में नहीं आया था कि आखिर जया बच्चन ने मुझे अपनी फिल्म में क्यों लिया। बाद में एकबार उन्होंने बताया कि मैंने जो अपनी तस्वीरें उन्हें भेजी थी उनमें से सभी तस्वीरों में मेरे भाव अलग थे। जया बच्चन उन तस्वीरों को देखकर समझ गई थीं कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैं कैमरे के सामने बिल्कुल भी नहीं डरा हुआ था।’

गुड़ी पड़वा के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं जान्हवी कपूर, सामने आया वीडियो

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी खूब लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में जान्हवी कपूर को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में देखा गया है। अभिनेत्री गुड़ी पड़वा के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची हैं। इस दौरान वह सिंपल सूट में नजर आईं। सफेद रंग के सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रहीं। इस दौरान वे बिना मेकअप में दिखाई दीं।
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं जान्हवी कपूर भक्ति में डूबी नजर आईं। आज मंगलवार को उनके इस दौरान का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। अभिनेत्री की इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।जान्हवी कपूर के इस दौरान

उनकी टीम और सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। मंदिर के अंदर और बाहर जाते समय जान्हवी ने कैमरे से दूरी बनाए रखी। उन्होंने इस दौरान कोई तस्वीरें नहीं करवाईं। उनकी इस दौरान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री अक्सर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए दर्शन करने के लिए मंदिर जाती रहती हैं

अपने जन्मदिन के मौके पर भी वह शिखर पहाड़िया और सबसे अच्छे दोस्त ओरी के साथ तिरुपति मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान तीनों ने साथ में अभिनेत्री का जन्मदिन मनाया था। ओरी ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें जान्हवी घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही थीं। फैंस को उनका ये वीडियो खूब पसंद आया था।

‘डिजिटल युग में समाज में बदलाव लाएगी फिल्म’, दिबाकर का दावा, प्यार के साथ जिस्मानी रिश्ते को बताया अहम

निर्माता एकता कपूर और निर्देशक दिबाकर बनर्जी के डिस्क्लेमर के बाद जारी किया गया ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का टीजर सुर्खियों में छाया हुआ है। टीजर एक मनोरंजक और चौंकाने वाली कहानी की झलक देता है। इसने सोशल मीडिया और फिल्म के हर एक पहलू पर एक बिल्कुल नई चर्चा छेड़ दी है। अब हाल ही में, निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने बताया है कि यह फिल्म डिजीटल युग में समाज में बदलाव करने का काम करेगी। आइए जानते हैं कि दिबाकर ने क्या कहा है। हाल ही में, एक साक्षात्कार में दिबाकर बनर्जी ने अपनी नई फिल्म ‘एलएसडी 2’ के बारे में खुलकर बात की। निर्देशक ने फिल्म की कहानी से लेकर इसकी अवधारणा, सामाजिक प्रासंगिकता और सिनेमा में सेंसरशिप से निपटने की चुनौतियों पर प्रकाश डाला है।

‘एलएसडी 2’ के पीछे की प्रेरणा के बारे में बात करते हुए दिबाकर बनर्जी ने खुलासा किया, ”यह मेरा विचार नहीं था। यह एकता का विचार था। उन्होंने सुझाव दिया कि काफी समय बीत चुका है और समाज इतना बदल चुका है कि हम एलएसडी 2 बना सकते हैं। यह डिजिटल युग है और मुझे लगता है कि इस फिल्म से हम समाज को एक नई दिशा दे पाएंगे और जिन विषयों पर खुलकर बात नहीं होती है, उसे पर्दे पर ला पाएंगे।”

समाज में फिल्मों की भूमिका पर विचार करते हुए निर्देशक ने प्रेम और सेक्स जैसे विषयों को आगे लाने की चुनौतियों का खुलासा करते हुए कहा, “फिल्म रूढ़िवादिता को तोड़ने और इंडस्ट्री को एक नई दिशा देने का काम करेगा क्योंकि फिल्म में हम सब ऊपर से कुछ दिखाते हैं और अंदर कुछ करते हैं।”

भारतीय सिनेमा में सेंसरशिप पर चर्चा करते हुए, बनर्जी ने ओटीटी प्लेटफार्मों के उदय के साथ बदलते परिदृश्य को स्वीकार किया, और सेंसरशिप नियमों को नेविगेट करने में फिल्म निर्माताओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अब समाज के हिसाब से कंटेंट में भी बदलाव लाने की बहुत जरूरत है।