Saturday , May 18 2024

मनोरंजन

सिनेमाघरों में आते ही पस्त हुई ‘रुसलान’, जानें मैदान-बड़े मियां छोटे मियां का क्या है हाल

सिनेमाघरों में आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इनमें से कई फिल्मों दर्शकों का दिल जीतने में सफल साबित होती हैं। वहीं, कई फिल्मों के हाथ बस असफलता लगती है। इन दिनों भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में लगी हुई हैं, जिनका अब बोरिया बिस्तर समेटने के दिन आ गए हैं। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में आते ही पस्त हो गई है। वहीं, कई दिनों से सिनेमाघरों में लगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ दर्शकों को अब भी पसंद आ रही हैं। हालांकि, अब इन फिल्मों की कमाई में भी गिरावट देखने को मिल रही है। तो आइए जानते हैं, शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का क्या हाल रहा…

रुसलान
बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करण एल भूटानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में फेल साबित हुई है। इस फिल्म में आयुष एक बार फिर खुद को साबित करने में असफल दिखाई दिए हैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर पहले दिन महज 55 लाख रुपये की ओपनिंग ली। वहीं, दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही दो दिन में फिल्म ने 1.40 करोड़ की कमाई की है।

बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दर्शकों का अब भी मनोरंजन कर रही है। हालांकि गुजरते दिनों के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। शुक्रवार यानी कि 16वें दिन 45 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, 17वें दिन फिल्म ने 65 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 59.55 करोड़ रुपये हो गया है।

मैदान
अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ भी दर्शकों को पसंद आ रही है। ये फिल्म भी मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है। हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन वक्त के साथ फीका होता दिख रहा है। मगर इस वीकेंड पर मैदान की कमाई में उछाल देखने की मिली है। 16वें दिन फिल्म ‘मैदान’ ने 75 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, बीते दिन शनिवार यानी कि 17वें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ‘मैदान’ का टोटल कलेक्शन 40.85 करोड़ रुपये हो गया है।

हंसल मेहता ने किया ‘लापता लेडीज’ का रिव्यू, बोले- ‘मैं ज्यादा उम्मीद लेकर गया था, लेकिन…

किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए किरण राव को काफी तारीफें मिली हैं। 1 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म से उन्होंने निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी। इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म ‘धोबी घाट’ थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। ‘लापता लेडिज’ के साथ किरण राव ने अच्छी वापसी की है। अब फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ‘लापता लेडीज’ की समीक्षा की है।

बताया बड़े दिलवाली फिल्म
हंसल मेहता ने हाल में ही यह फिल्म देखी है। फिल्म देखने के बाद उन्होंन अपने एक्स अकांउट पर इसकी समीक्षा की है। उन्होंने कहा, ‘बहुत बड़े दिल वाली फिल्म लापता लेडीज देखी, कभी-कभी एक बेहतर फिल्म बनाने के लिए आपको सिर्फ सादगी और स्पष्टता की जरुरत होती है। यह वैसी ही एक फिल्म है’। हंसल मेहता की समीक्षा से यह साफ जाहिर होता है कि यह फिल्म उन्हें काफी पसंद आई है। सरल तरीके से एक अनोखा अनुभव देने वाली इस फिल्म ने उन्हें काफी प्रभावित किया है।

‘उम्मीद से भी बेहतर है फिल्म’
फिल्म के अपनी उम्मीदों से भी आगे निकल जाने पर मेहता ने कहा, ‘मैं अधिक उम्मीद लेकर फिल्म देखने गया था, लेकिन यह उस उम्मीद से भी कहीं ज्यादा बेहतर है। यह एक अच्छी दिखने वाली पुरानी, लेकिन प्रत्यक्ष रुप से ना दिखते हुए भी एक आधुनिक फिल्म है’। इसमें आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘यह भ्रामक रुप से सरल और हास्य फिल्म है’। यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की लिखी एक अवार्ड विजेता कहानी पर आधारित है। फिल्म के लिए स्नेहा देसाई ने स्क्रीन प्ले और डायलॉग लिखे हैं। इनके अलावा दिव्या निधि शर्मा ने भी कुछ अतिरिक्त डायलॉग लिखे हैं।

आमिर खान हैं निर्माता
‘लापता लेडीज’ शादी के बाद ससुराल जा रही दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान बदल जाती हैं। इसके बाद उनके आगे के अनुभव और यात्रा पर फिल्म की कहानी आधारित है। इस फिल्म के सरल हास्य दृश्यों और बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्म को काफी तारीफें मिली हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म में काफी प्रतिभावान कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम किरदार निभाया है।

दशरथ कैकेयी के बाद अब राम सीता की तस्वीरें वायरल, किसी को नहीं पता कहां हो रही शूटिंग

निर्देशक नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर भगवान राम और साई माता सीता का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म के सेट से कई कलाकारों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, वहीं अब रणबीर और साई की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों सितारे भगवान राम और माता सीता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

कहां हो रही शूटिंग किसी को नहीं पता
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक किसी को भी ये नहीं पता है कि शूटिंग कहां पर हो रही है। वहीं, फिल्म से कई कलाकारों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। खबर के मुताबिक फिल्म में लारा दत्ता, कैकेयी का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। वहीं, टीवी के राम, अरुण गोविल फिल्म में दशरथ का किरदार निभाएंगे। दोनों को तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारल हुई थीं।

राम-सीता के किरदार में जंच रहे रणबीर-साई
दशरथ और कैकेयी के बाद अब भगवान राम और माता सीता की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। राम के रूप में रणबीर और सीता की भूमिका में साई बेहद जच रही हैं। फिलहाल इन तस्वीरों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये नहीं पता है कि रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ये तस्वीरें शूटिंग के दौरान की हैं, या फिर लुक टेस्ट की हैं। सोशल मीडिया पर दोनों कलाकारों की ये तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं। राम सीता के किरदार में दोनों में सौम्यता झलक रही है।

बड़े स्तर पर फिल्म शूट कर रहे हैं नितेश
निर्देशक नितेश तिवारी रामायण को बड़े स्तर पर शूट कर रहे हैं। इसके लिए फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है। भगवान राम की भूमिका के लिए रणबीर ने ट्रनिंग ली है, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें वे खूब मेहनत करते हुए दिखाई दिए थे।

‘कल्कि 2898 एडी’ से जुड़ी बड़ी घोषणा से पहले फिल्म का नया पोस्टर जारी, हथियार लिए दिखे प्रभास

प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फैंस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन के किरदार का खुलासा किया गया था, जिसने फैंस के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। वहीं बीते दिन निर्माताओं ने प्रोमो वीडियो जारी कर बताया कि आज शनिवार को फिल्म से जुड़ी सबसे बड़ी घोषणा होगी, जिसके बाद से अब फैंस की निगाहें फिल्म से जुड़े अपडेट पर टिकी हुई हैं। अब निर्माताओं ने इस पर नई जानकारी दी है।

जिस पल का सभी प्रशंसकों को इंतजार था, वह आखिरकार आ गया है। प्रभास और दीपिका पादुकोण ने आधिकारिक तौर पर शनिवार शाम पांच बजे होने वाली अपनी बड़ी घोषणा की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रभास हाथों में हथियार लिए नजर आए। निर्माताओं ने एक पोस्ट में प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अंतिम उलटी गिनती। आज शाम पांच बजे तक बने रहें।’

जब से निर्माताओं की ओर से बड़ा खुलासा करने की घोष्णा हुई है, तब से फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। इस घोषणा के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें रिलीज डेट की घोषणा से लेकर ट्रेलर रिलीज या यहां तक कि मुख्य पात्रों की पहली-लुक क्लिप तक की अटकलें शामिल हैं। इससे पहले फिल्म की रिलीज की तारीख को लेकर कई खबरें सामने आई हैं।

दिलचस्प बात यह है कि यह घोषणा उन अफवाहों के बीच आई है कि टीम ने 27 जून की रिलीज डेट तय कर ली है। अगर अफवाहों में कोई सच्चाई है तो फिल्म आज से ठीक दो महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नाग अश्विन के जरिए निर्देशित यह फिल्म पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, निर्माण में देरी के कारण कथित तौर पर फिल्म की रिलीज में देरी हुई। आगामी विज्ञान-फाई फिल्म को लेकर चर्चा तब चरम पर पहुंच गई, जब टीम ने इसका पहला लुक जारी किया, जो अमिताभ बच्चन का किरदार था- अश्वत्थामा।

‘नायक’ में अनिल कपूर के किरदार पर सीएम एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया, बोले- फिल्म हकीकत से अलग होती है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में, एक पॉडकास्ट पर अभिनेता और टीवी होस्ट मनीष पॉल के साथ खुलकर बातचीत की। इस पॉडकास्ट के दौरान मुख्यमंत्री ने कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें राजनीति से लेकर उनके बचपन के ढेर सारे किस्से शामिल थे। इस बातचीत के दौरान सीएम ने ‘नायक: द रियल हीरो’ में अनिल कपूर के किरदार पर भी चर्चा की। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

अनिल कपूर की फिल्म नायक पर सीएम एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया
पॉडकास्ट के दौरान, जब सीएम से उनके बचपन के सपनों के बारे में पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते थे या उन्होंने अनिल की फिल्म नायक से प्रेरणा ली। इस पर सीएम ने कहा, “फिल्म फिल्म होती है, हकीकत हकीकत होती है तो ऐसा कुछ भी नहीं है।” सीएम ने स्वीकार किया कि उन्हें नायक में अनिल के चरित्र का सकारात्मक दृष्टिकोण पसंद आया है।

इन किरदारों ने निभाई थी मुख्य भूमिका
एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी , अमरीश पुरी, पूजा बत्रा, परेश रावल और जॉनी लीवर सहायक भूमिकाओं में थे। शंकर की 1999 की तमिल फिल्म मुधलवन की रीमेक, नायक शिवाजी राव गायकवाड़ (अनिल कपूर) पर केंद्रित थी, जो एक टेलीविजन कैमरामैन और बाद में टेलीविजन प्रस्तोता था, जो गलती से पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बलराज चौहान ( अमरीश ) के बीच बातचीत सुनता है और रिकॉर्ड करता है। एक मुद्दे पर मुख्यमंत्री का साक्षात्कार लेते समय, शिवाजी को एक दिन के लिए अपना कार्यभार संभालने की चुनौती दी जाती है।

फिल्म का बनेगा सीक्वल?
साल 2001 की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इन वर्षों में फिल्म ने प्रशंसकों के बीच एक लोकप्रियता हासिल कर ली है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद निर्देशक के रूप में मिलन लुथरिया के साथ फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सफेद शेरवानी में पहुंचे दूल्हे राजा, आज कृष्णा करेंगे प्यारी बहन को विदा

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की लाडली बहन आरती सिंह आज दुल्हन बनने जा रही हैं। दूल्हे राजा दीपक चौहान शादी के लिए मंडप पर बारात लेकर पहुंचने ही वाले हैं। आइए आपको आरती और दीपक की शादी से जुड़े कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाते हैं।

‘मैदान’ की हालत खस्ता, लाखों में सिमटी कमाई

आज कृष्णा की प्यारी बहन आरती सिंह दुल्हन बनने जा रही है। आरती अपने प्यार दीपक चौहान के साथ आज सात फेरे लेंगीं। दीपक बारात के साथ शादी के लिए वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। सफेद शेरवानी में दीपक काफी जंच रहे हैं।
आरती सिंह टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे अपने घर की लाडली बेटी हैं। कृष्णा अभिषेक आरती को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। अपनी बहन की विदाई को लेकर कृष्णा भावुक होते नजर आए।

कश्मीरा शाह अपनी ननद आरती से बहुत प्यार करती हैं। वे अपनी लाडली ननद की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। आज अपनी ननद की शादी में वे सफेद लिबास में काफी खूबसूरत नजर आईं। सोशल मीडिया पर कश्मीरा का यह लुक काफी वायरल हो रहा है। बिपासा बसु भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर संग आरती सिंह के शादी में शामिल होने पहुंची। ऐसा कहा जाता है कि आरती करण और बिपासा की काफी करीबी मित्र हैं।

आखिरकार मामा गोविंदा भी अपनी लाडली भांजी की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे। काले शेरवानी में गोविंदा काफी जंच रहे थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी के सामने कई पोज भी दिए।वहीं आज आरती अपने प्यार दीपक चौहान की दुल्हन बन गईं। इस खुशी के मौके पर उनके दोस्त पारस छाबड़ा भी वहां मौजूद दिखे। साथ ही साथ शेफाली जरीवाला भी अपने पति संग आरती की शादी में शिरकत करती नजर आईं। आज कृष्णा की प्यारी बहन आरती सिंह दुल्हन बन गई हैं। उनकी शादी में शरीक होने के लिए टीवी की मशहूर अभिनेत्री टीना दत्ता भी पहुंचीं। ब्लू रंग के लिबास में टीना बला की खुबसूरत लग रही थीं।

गोलीबारी केस में बड़ा अपडेट, गिरफ्तार शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल से एनआईए ने की पूछताछ

राष्ट्रिय जांच एजेंसी ने सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से फिर पूछताछ की। 14 अप्रैल को सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना ने हर किसी को दंग कर दिया, जिसके बाद से क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बीते दिन कोर्ट ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों की हिरासत की अवधि बढ़ा दी थी। वहीं अब एनआईए ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की है।

आरोपियों की बढ़ाई गई रिमांड
दरअसल, मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता के आवास के बाहर गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार दो लोगों की पुलिस हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को उनकी पिछली रिमांड गुरुवार को समाप्त होने के बाद यहां मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था और मुंबई क्राइम ब्रांच को हिरासत दे दी गई थी।

एनआईए ने की आरोपियों से पूछताछ
आज शुक्रवार एएनआई की ओर से यह जानकारी दी गई है कि सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की है। वहीं उम्मीद है कि इस पूछताछ के बाद कुछ और जानकारियां निकलकर सामने आएंगी।

पंजाब में दो लोग गिरफ्तार
वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने कहा कि सुभाष चंदर (37 वर्ष) और अनुज थापन (32 वर्ष) ने 15 मार्च को शूटरों को हथियार और कारतूस उपलब्ध कराए थे। अधिकारी ने कहा कि दोनों को अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मुंबई ले जाया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को मामले में वांछित आरोपी घोषित किया है।

क्या गोविंदा की होने जा रही है पर्दे पर वापसी? अनीस बज्मी बोलें- कई लोग उनके साथ काम करना चाहते हैं

गोविंदा के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए तरस गए हैं। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में दर्शकों को जमकर हंसाया है। उन्हें फिल्मों से दूर हुए पांच साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। लोग उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वह आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में दिखाई दिए थे। अब इसी बीच फिल्म निर्देशक और लेखक अनीस बज्मी ने गोविंदा की वापसी को लेकर बातचीत की है।

कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अनीस और गोविंदा
अनीस बज्मी अभिनेता गोविंदा की कई फिल्मों की कहानियां लिख चुके हैं। इनमें ‘राजा बाबू’, ‘आंखें’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘शोला और शबनम’ शामिल है। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में अनीस बज्मी ने गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ की है। अनीस ने गोविंदा के बारे में अपनी राय रखते हुए उन्हें एक महान अभिनेता भी बताया।

कई लोग करना चाहते हैं गोविंदा के साथ काम
गोविंदा की फिल्मों में वापसी के सवाल पर अनीस बज्मी ने कहा कि केवल मैं ही वह शख्स नहीं हूं, जो गोविंदा के साथ काम करना चाहता है। कई लोग हैं, जो उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्हें साथ काम करने का मौका मिलेगा और उन्हें लगेगा कि उस फिल्म में गोविंदा को खास भूमिका निभानी चाहिए तो वह उनसे संपर्क करेंगे। अनीस ने आगे कहा कि वह दोनों काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्हें मालूम है कि गोविंदा के लिए क्या कुछ अच्छी कहानी लिखी गई है और अगर वह उसमें काम करेंगे तो यह बहुत अच्छा होगा।

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सामने आया राजकुमार राव का बयान, बोले- आप मशहूर हैं इसलिए इसकी…

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अभिनेता अपनी एक वायरल तस्वीर को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई कि राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। हाल ही में उन्होंने इन अफवाहों को खंडित करते हुए कहा कि अच्छा दिखने का दबाव अभिनेताओं पर उतना ही अधिक है जितना कि अभिनेत्रियों पर है।

राजकुमार राव ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘जब यह पहली बार शुरू हुआ, तो मैंने उस तस्वीर को देखा और मुझे लगा कि यह अजीब है। लोग अब मुझे देख रहे हैं। मैं उस तस्वीर में उस आदमी जैसा नहीं दिखता, जैसा मैं हूं, क्या किसी ने इसके साथ कुछ किया है? यहा बहुत साफ है, लेकिन तभी शोर शुरू हो गया और यह जंगल की आग की तरह फैल गई। तो मैंने कहा कि वाह, क्या हो रहा है?’

दो और दो प्यार-LSD 2 की सारी उम्मीदें खत्म, अन्य फिल्मों ने की इतनी कमाई

अभिनेता ने आगे कहा, ‘लोगों ने मुझसे कहा कि यह अच्छा है, आप मीम ट्रेंड का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि आप मशहूर हैं। इसलिए इसकी चिंता मत करो। क्योंकि मैं अपनी सच्चाई जानता हूं। मुझे पता है कि मैंने ऐसा नहीं किया है।’ राजकुमार ने आगे कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया होता, तब भी वह इसके लिए दोषी महसूस नहीं करते। क्योंकि यह उनका निर्णय होता।

राजकुमार राव ने बीते दिनों एक बातचीत में कहा था, ‘मुझे लगता है किसी ने प्रैंक किया है। मैं यकीन से कहता हूं कि इस तस्वीर के साथ किसी ने छेड़खानी की है। ये तस्वीर नकली है। लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है। हालांकि, जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, तो लोग मेरे लुक्स पर कमेंट करते थे, तो 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स करवाया था।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने बेहतर दिखने और महसूस करने के लिए ऐसा किया था, जिससे मेरा चेहरा सही संतुलित नजर आए। ये मैंने स्किन के डॉक्टर से सलाह के बाद किया था। मेरा मानना है कि अगर कोई ऐसा आत्मविश्वास पाने के लिए करना चाहता है तो क्यों नहीं, इसमें कोई बुराई नहीं है।’

बॉक्स ऑफिस पर LSD 2-दो और दो प्यार का हाल बेहाल, जानें बाकी फिल्मों की कमाई

अप्रैल का महीना बॉक्स ऑफिस के कुछ खास नहीं रहा है। इस महीने रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, मैदान, एलएसडी 2 और दो और दो प्यार टिकट खिड़की पर कमाल दिखाने में नाकाम रही हैं। वहीं, पिछले महीने रिलीज हुई क्रू अब भी मजबूती से टिकी हुई है। आइए जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी एलएसडी 2 को दर्शकों ने सिरे से नाकार दिया है। शुरुआती दिन से ही यह फिल्म कमाई के लिए लगातार जूझती नजर आ रही है। मंगलवार को फिल्म ने आठ लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने छह लाख रुपये बटोरे हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 87 लाख रुपये हो गई है।

दो और दो प्यार की हालत भी टिकट खिड़की पर खराब नजर आ रही है। फिल्म की रफ्तार काफी धीमी है। वीकएंड के बाद कामकाज वाले दिनों में फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। मंगलवार को इस फिल्म ने 28 लाख रुपये का कारोबार किया था। वहीं, बुधवार को इस फिल्म ने 31 लाख रुपये बटोरे हैं। फिल्म का कुल कारोबार तीन करोड़ 20 लाख रुपये हो गया है।

बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होने के बावजूद भी कमाल नहीं दिखा सकी है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों के बावजूद फिल्म अब तक अच्छी कमाई नहीं कर सकी है। पहले हफ्ते में इसने 49.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 14वें दिन फिल्म ने 86 लाख रुपये की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 57.71 करोड़ रुपये हो गया है।

अजय देवगन की मैदान का भी कमाई के मामले में हाल बुरा है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 28.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 14वें दिन फिल्म ने 76 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 37.81 करोड़ रुपये हो गई है।

बॉक्स ऑफिस पर क्रू का जलवा अब भी बरकरार है। करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की अदाकारी के साथ फिल्म की कहानी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। 27वें दिन इस फिल्म ने 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 75.58 करोड़ रुपये हो गई है।