Wednesday , April 17 2024

खेल

आईपीएल 2023 एमएस धोनी का क्या आखिरी सीजन होगा ? देखें इसका जवाब

आईपीएल 2023 एमएस धोनी का क्या आखिरी सीजन होगा? ये सवाल पिछले काफी समय से क्रिकेट के गलियारों में सुनाई दे रहा है.
जैसे-जैसे टूर्नामेंट करीब आ रहा है. सवाल भी तेज होने लगे हैं.
 तेज गेंदबाज दीपक चाहर और पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने ओपनिंग मैच से 13 दिन पहले धोनी के संन्यास पर बड़ा अपडेट दिया है. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होगा और लीग का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. 30 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कहना है कि धोनी ही जानते हैं वो संन्यास कब लेंगे.भारतीय गेंदबाज ने  से बातचीत में ये बात कहीं. चाहर का कहना है कि धोनी अगले 2 साल और खेल सकते हैं. वो शानदार लय में हैं और इस सीजन उनके खेल में भी ये नजर आएगा.

पिछले साल आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके 10 में से 9वें स्थान पर रही थी. पिछले सीजन टीम 14 में से 4 मैच ही जीत पाई थी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले धोनी ने अचानक कप्तानी भी छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा को जिम्मेदारी सौप दी थी, मगर टूर्नामेंट के बीच में ही जडेजा ने धोनी को वापस से कप्तानी दे दी थी.

IPL 2023: नए अंदाज़ में इस बार नज़र आएगी दिल्ली कैपिटल्स, नई जर्सी हुई लांच

आईपीएल 2023  में काम करने के लिए सप्ताह। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 डीसी आईपीएल जर्सी के लिए अपनी नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है।

डीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर अनोखे अंदाज में अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। हाल ही में, दिल्ली की राजधानियों ने एक आधिकारिक घोषणा की कि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर आईपीएल के 2023 सत्र में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। वार्नर के साथ अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी।  बच्चों के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्शन दिया दिल्ली क्यों, कितना हैरान?

डीसी आगे लिखते हैं कि शहर में, शहर के लिए और शहर के साथ शुरुआत हो चुकी है. सवेरा एसोसिएशन के बच्चे हमारे खिलाड़ियों के साथ आज सुबह के रनफॉरगूड कार्यक्रम में सीजन की नई जर्सी पहनने वाले पहले लोगों में से थे।

कप्तान टेम्बा बवुमा ने फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए जड़ा शतक, 18 गेंदों पर ही कूट डाले 86 रन

वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली रीह है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच वेस्टइंडीज और टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच बफ़ेलो पार्क, पूर्वी लंदन में खेला है.

 पहला वनडे मैच में बारिश के धुल जाने के बाद दूसरा वनडे मैच पूर्वी लंदन के बफ़ेलो पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 335 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 336 रनों का टारगेट दिया. वेस्टइंडीज के विशाल 336 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को क्वींटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा ने शानदार शुरुआत दी.

कप्तान टेम्बा बवुमा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 118 गेंदों पर 144 रनों की पारी खेली. इस शतकीय पारी के दौरान कप्तान टेम्बा बवुमा ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए हैं.

वनडे क्रिकेट में चौथी बार रोहित शर्मा बने स्टार्क के शिकार, 5वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ ये…

रोहित शर्मा के लिए मिचेल स्टार्क के जाल को समझ पाना मुश्किल होता जा रहा है. वो वनडे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को समझ नहीं पा रहे.  वनडे में एक बार फिर भारतीय कप्तान स्टार्क के ही शिकार बने.
रोहित को स्टार्क ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पहला झटका दिया. वनडे क्रिकेट में चौथी बार रोहित स्टार्क के शिकार बने. ओवरऑल 5वीं बार स्टार्क ने भारतीय कप्तान का शिकार किया.
इस मैच से पहले 9 वनडे मैचों में वो इस गेंदबाज के नाम 108 रन ही बना पाए और 3 बार उनका शिकार बने. स्टार्क के खिलाफ रोहित का स्ट्राइक रेट 5.73 का रहा. ओवरऑल रोहित इस मुकाबले से पहले स्टार्क के खिलाफ 23 पारियों में 207 बनाए और 4 बार आउट हुए. 

5वें ओवर की चौथी गेंद में रोहित कवर के ऊपर से ड्राइव लगाने की कोशिश कर रहे थे, मगर उनके बल्ले का बड़ा किनारा लगा. पहली स्लिप में स्मिथ इसी मौके का इंतजार कर रहे थे. रोहित के बल्ले का किनारा लगा. इससे पहले शुभमन गिल उनकी गेंद पर डक आउट हुए.

एशिया कप 2023 के लिए क्या पाकिस्तान जाना पसंद करेगी टीम इंडिया, उठे ये सवाल

 भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। एशिया कप 2023 की मेजबानी का पाकिस्तान को मिली हुई है, लेकिन भारतीय टीम के वहां जाने पर पेंच फंसा हुआ है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही कह दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, लेकिन फिर पाकिस्तान ने भी गीदड़भभकी देते हुए कहा वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे।

भारत को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, क्योंकि वहां कोई सुरक्षित नहीं है और हम यात्रा करने का जोखिम क्यों उठा रहे हैं। जब उनके अपने लोग अपने देश में सुरक्षित नहीं हैं? किसी देश में जाने से पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा पहला मुद्दा है।

भारत ने एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता हुआ है। भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है और पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार एशिया कप ट्रॉफी जीत पाई है।

1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दिन होगा दूसरा वनडे मैच, सामने आई टीम की ये कमजोरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता।

इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेली। इन दोनों ही प्लेयर्स की वजह से भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हो गए। यहां तक कि टी20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खाता तक नहीं खोल .

क्योंकि एक समय टीम ने 39 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे और बाद में स्कोर पांच विकेट पर 83 रन हो गया था, जिसके बाद राहुल और जडेजा ने मिलकर मेजबान टीम को 61 गेंद रहते जीत दिलाई थी।

रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे जिससे ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा। सूर्यकुमार यादव 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं जो चिंता का कारण बन सकता है।

3.25 करोड़ की कीमत में खरीदा था ये दमदार खिलाडी अब आरसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट का किया एलान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन शुरू होने में कुछ दिनों का समय ही बचा है लेकिन इससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को झटका लगा था.
उसने जिस खिलाड़ी को 3.25 करोड़ की कीमत में खरीदा था वो चोट के कारण बाहर हो गया था. इस खिलाड़ी का नाम है विल जैक्स. अब आरसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.  आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान करते हुए लिखा, “न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल आईपीएल 2023 में विल जैक्स का स्थान लेंगे.” विल जैक्स को बांग्लादेश दौरे पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में मांसपेशियों में चोट लगी थी जिसके कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

न्यूजीलैंड की टीम इसी साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आई थी. इस टीम ने भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी .

उन्होंने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की थी और भारत को परेशानी में डाल दिया था.  टीम इंडिया किसी तरह जीत हासिल करने में सफल रही थी. ब्रेसवेल पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.

ऑलराउंडर युवराज सिंह ने की ऋषभ पंत से मुलाकात कहा-“अभी छोटे-छोटे कदम यह चैंपियन फिर से…”

 भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा।

वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवराज को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। युवराज ने अमेरिका में इलाज कराया और फिर भारतीय टीम में वापसी की।

युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया,”अभी छोटे-छोटे कदम। यह चैंपियन फिर से अपनी चमक बिखेरेगा। उससे मिलना और उसके साथ हंसना अच्छा लगा। क्या सकारात्मक सोच वाला और हमेशा हंसने वाला लड़का है। ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करें ऋषभ पंत।’

तरणताल के करीब टहलते हुए दिख रहे थे। पंत इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है।पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली देहरादून मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। तब वह अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे।

1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला, टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
 ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके लगे. बीमार होने की वजह से एलेक्स कैरी होटल लौट गए हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन,ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में नजर आएँगे झारखंड के ये 7 खिलाड़ी

ढाका (बांग्लादेश) में 18 से 29 मार्च तक सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में 20 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम का गठन कर दिया गया है।
 टीम सेलेक्शन के लिए इंदौर (मध्य प्रदेश) में 21-22 फरवरी तक ट्रायल हुआ था। इसमें देश भर से कुल 35 खिलाड़ियों को रखा गया था। इसके बाद अंतिम रूप से भारतीय महिला फुटबॉल टीम का चयन हुआ है, जिसमें 20 खिलाड़ियों को रखा गया है।

इनमें शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड), साउलिना डांग (मिडफील्डर), विकसित बाड़ा (डिफेंडर, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र, गुमला-संत पैट्रिक विद्यालय), अनीषा उरांव (गोलकीपर), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड), निशिमा कुमारी (डिफेंडर) और ललिता बॉयपाई (मिडफिल्डर, जेएसएसपीएस, रांची)।

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड की ओर से संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों एवं खेल विभाग तथा इसके सहयोग से संचालित उपक्रम जेएसएसपीएस प्रशिक्षण केन्द्र, रांची में प्रशिक्षणरत जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।