Friday , April 26 2024

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए अब शुरू होगी घर बैठे वोट देने की सुविधा

आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड पॉजिटिव या कोविड संदिग्ध वोटरों को घर से वोट देने की सुविधा देने जा रहा है। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। पहली बार विधानसभा चुनाव में यह सुविधा दी जाएगी।

इसके तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अगर चाहेंगे तो अपने घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार, दिव्यांग मतदाता अगर चाहेंगे तो पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

केवल कोविड के मरीजों या संदिग्धों को बूथ पर सबसे बाद में एंट्री दी जाएगी। उनके वोट डालने के दौरान कोविड से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसके तहत हो सकता है कि ऐसे लोगों को पीपीई किट पहनकर वोट डालना पड़े।
पोस्टल बैलेट के लिए भरना होगा फार्म 12-डी.

चुनाव आयोग उत्तराखंड के चुनाव के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में आचार संहिता लागू कर सकता है। फरवरी में प्रदेश में चुनाव होगा और इसके बाद 15 मार्च से पहले नतीजे आ जाएंगे। क्योंकि उत्तराखंड में सरकार का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त होने जा रहा है।

 

किसान नेता राकेश टिकैत ने किया उत्तराखंड में किसान महापंचायत का आयोजन, ये होगा खास

यूपी के लखीमपुर खीरी घटना के बाद बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत जसपुर में फिर गरजेंगे। उत्तराखंड में किसान महापंचायत को सफल बनाने को भाकियू नेता राकेश टिकैत आज जसपुर आ रहे हैं। राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत जसपुर पहुंच चुके हैं और राकेश टिकैत भी जल्द पहुंचने वाले हैं।

तहसील परिसर में किसान महापंचायत के लिए ब्लॉक क्षेत्र के किसान नेता गांव- गांव जाकर लोगों से किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील की है। महापंचायत के लिए तहसील परिसर में मंच निर्माण भी किया गया है। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्ता फोर्स भी तैनात किया है।

किसान नेता सुखबीर सिंह भुल्लर ने बताया कि किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई है । किसान नेता राकेश टिकैत जसपुर में किसानों को संबोधित करेंगे। कहा कि किसानों को कृषि कानून मंजूर नहीं है।

उत्तराखंड: केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का आज CM पुष्कर सिंह धामी ने लिया जायज़ा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी (05 अक्टूबर) की सुबह केदारनाथ पहुंचे। यहां सीएम धामी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किया। दर्शन करने के बाद सीएम धामी ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। बता दें, 07 अक्‍टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का उत्‍तराखंड दौरा है। इससे पहले तीन बार स्थगित हो चुका था। उनका दोपहर को देहरादून लौटने का कार्यक्रम है।

दरअसल, 7 अक्टूबर को पीएम मोदी ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे से पूर्व सीएम के केदारनाथ जाने को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कुछ औपचारिकताएं है, जिनको पूरा किया जा रहा है। जिससे निर्धारित समय पर लोकार्पण कराया जा सके।

नई टर्मिनल बिल्डिंग हवाई यात्रियों को आकर्षित करेगी। राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार देते हुए देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में करीब 353 करोड़ की लागत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग को तैयार किया गया है।

उत्तराखंड चुनाव से पहले राज्य के सभी निजी स्कूलों को एक बड़ा तोहफे देने की तैयारी में हैं सरकार

उत्तराखंड सरकार से मान्यता के बावजूद अनुदान से वंचित अशासकीय स्कूलों को सरकार राहत दे सकती है। सरकार ने शिक्षा निदेशालय से वित्त विहीन मान्यता वाले स्कूलों का ब्योरा तलब किया है।

सरकार ने वित्तीय सहायता ले रहे स्कूलों पर हो रहे खर्च और नए स्कूलों को आर्थिक सहायता पर होने वाले खर्च की तुलनात्मक जानकारी मांगी है।  बेसिक शिक्षा शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने सभी डीईओ से तत्काल अशासकीय स्कूलों पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

कोरेाना संक्रमण की वजह से सरकार ने पिछले साल नई नियुक्ति की प्रक्रिया बीच में ही स्थगित कर दिया था। संपर्क करने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भर्ती प्रक्रिया को जल्द खोलने के संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब सभी स्कूल खुल चुके हैं। शिक्षकों की कमी पर सरकार गंभीर है। इस विषय में भी जल्द से जल्द निर्णय कर लिया जाएगा।

उत्तराखंड वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, राज्य में समाप्ति से बस एक कदम दूर कोरोना

उत्तराखंड कोरोना की समाप्ति से बस एक कदम दूर खड़ा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद अब दून भी इस कतार में खड़ा दिख रहा है।

यहां संक्रमण करीब सात माह पहले की स्थिति में आ गया है। 10 मार्च 2021 को दून में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था और अब के हेल्थ बुलेटिन में महज एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार महज पांच व्यक्ति संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का एक भी मामला नहीं पाया गया।

रुद्रप्रयाग में दो, जबकि अन्य जिलों में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। संक्रमण दर भी ना के बराबर 0.04 फीसद रही है। प्रदेश में एक्टिव केस भी घट कर 150 रह गए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 96.03 फीसद पहुंच गया है।

राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार, मैक्स अस्पताल के चिकित्सक डा. संदीप सिंह ने तहरीर दी कि 14 सितंबर को मरीज धीरेंद्र सिंह बिष्ट को अस्पताल में लाया गया। गंभीर हालत के चलते 16 सितंबर को उन्हें आइसीयू में रेफर किया गया।

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड सेवा चयन आयोग ने खोला नौकरी का पिटारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के 423 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। उक्त पदों के लिए पांच अक्तूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से विज्ञापन जारी किया गया।

इसमें पशुपालन, कृषि, उद्यान, डेयरी विकास विभाग के रिक्त पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर तय की गई है, इसके बाद 20 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा की जा सकती है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पूर्व में आयोग के पास पंजीकरण करवाना जरूरी है, इसलिए यदि किसी अभ्यर्थी ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है तो वो इस प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लें।

आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 746 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का मौका दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर छह अक्तूबर तक नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आरक्षण श्रेणी, उप श्रेणी में संशोधन किया जा सकता है।

केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्यों का शिलान्यास करने के लिए PM मोदी जल्द जाएंगे उत्तराखंड

केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण में होने वाले यात्री सुविधाओं के कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर सकते हैं। लगभग 160 करोड़ की लागत से कई कार्य किए जाने हैं। इन कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है।

दूसरे चरण में केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल, पुलिस सहायता केंद्र, कमांड कंट्रोल कार्यालय, मंदिर तक जाने वाले रास्ते में रेन शेल्टर, बिजली, पानी, सीवरेज, वाटर एटीएम, गौरीकुंड में प्रवेश द्वार, सोनप्रयाग में रेन शेल्टर का निर्माण किया जाना है।

दोनों अधिकारियों सेफ हाउस के लिए प्रस्तावित प्रशासनिक भवन और वीआईपी आवास को देखा। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों पूरा ध्यान प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर केंद्रित रहा। निरीक्षण के दौरान एम्स के एकेडमिक हेड प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. संदीप मित्तल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम्स शशिकांत आदि थे।

संभावना है कि सात अक्तूबर को प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम आ सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी इस बात को कह चुके हैं कि केदारनाथ धाम के दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री से कराया जाएगा।

तो इस वजह से कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत नहीं लड़ेंगे कोई भी चुनाव, सुनकर लोग हुए हैरान

कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि चुनाव लड़ने की अब उनकी बिल्कुल इच्छा नहीं है। वे पार्टी हाईकमान को भी अपने मन की बात बता चुका हैं। हरक यह भी बोले कि हाईकमान का जो भी आदेश होगा उसका परिवार का एक सदस्य होने के नाते पालन किया जाएगा।

उन्होंने पार्टी हाईकमान से यह कहा कि विधायक के रूप में काम करते हुए उन्हें काफी समय हो चुका है, अब नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव लड़ाने के लिए बजाय यदि संगठन में काम देती है तो वे एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे।

उत्तराधिकारी के रूप में किसी के नाम विचार किया है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में उंगुली पकड़ कर आगे कोई नहीं बढ़ सकता है, जब तक खुद के अंदर प्रतिभा न हो।

बार-बार वे ऐसा कहकर कहीं अपने किसी पारिवारिक सदस्य के लिए तो टिकट के लिए दबाव तो नहीं बना रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं तैर रही हैं। हरक की बहू अनुकृति गुसाईं लैंसडौन क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है। एक एनजीओ के जरिए वे वहां काम कर रही हैं।

तो इस दिन उत्तराखंड का दौरा करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महिलाओं को जिससे होगा बड़ा लाभ !

पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर एक अक्टूबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण आयेंगे।

इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पांच लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चैक महिला स्वयं समूहों को वितरित करेंगे।

राठ विकास अभिकरण के तत्वाधान में घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ कर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को घसियारी किट भी देंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केन्द्रीय रक्षामंत्री राठ विकास अभिकरण के अंतर्गत संचालित घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ भी करेंगे।

इसके अलावा सहकारिता विभाग के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत रक्षामंत्री द्वारा महिला समूहों को रूपये पांच लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण के चैक वितरित किये जायेंगे। ताकि महिलाएं स्थानीय स्तर पर अपने स्वरोजगार को गति दे सकें।

उत्तराखंड: अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर ऐसी विवादित टिप्पणी कर बुरा फंसे ये भाजपा नेता

उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की आप नेता व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद राजनैतिक भूचाल मच गया है।

नेताओं को ‘पाकिस्तान के पिल्ले’ कहने पर कांग्रेस और आप पार्टियों ने गौतम को आड़े हाथों लिया है। गौतम से बयान से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएगी।

गौतम के विवादित बयान ने कांग्रेस और आप नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दोनों ही पार्टियों ने गौतम को आड़े हाथों लेकर कड़ी निंदा भी की है। कहा कि भाजपा ने पांच सालों में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। आप के कार्यकारी अध्यक्ष अनंतराम चौहान ने भी भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को आड़े हाथ लिया है। गौतम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेता बहुत ही निम्न राजनीति कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के पुतले जलाने के निर्देश दे दिये। गोदियाल ने कहा कि राहुल पर अमर्यादित टिप्पणी कर भाजपा नेता ने संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया।