Friday , January 17 2025

UP Board Result: आज इतने बजे जारी होगा 12वीं परीक्षा का परिणाम, रोल नंबर जानने के लिए पढ़े ये खबर

उत्तर प्रदेश की 12वीं परीक्षा का परिणाम आखिरकार आज जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड की 12वी कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3.30 बजे जारी किया जाएगा.

12वीं के रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक अभी भी वेबसाइट पर एक्टिव नहीं किया गया है. अगर रोल नंबर ऑनलाइन जारी कर दिए जाते हैं तो स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर जाकर एक्टिव किए गए लिंक से अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं.

जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.inपर लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी.

यूपीएमएसपी ने 10वीं के छात्रों के रोल नंबर 10 जुलाई को ही जारी कर जिए थे लेकिन 12वीं के रोल नंबर अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को छात्रों के रोल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं. ऐसे में 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड सभी छात्र अपने रोल नंबर के लिए स्कूलों से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.