Saturday , July 27 2024

भारत में प्रोडक्शन और सेल को पूरी तरह नहीं बंद करेगी Ford, इन गाड़ियाँ का जारी रहेगा इमपोर्ट

फोर्ड ने भारत में अपने डॉमेस्टिक ऑपरेशंस को बंद कर दिया है और अपने मौजूदा मॉडल की बिक्री बंद कर दी है, लेकिन कंपनी इंपोर्ट के जरिए अभी भी किसी न किसी रूप में भारत में रहने की प्लानिंग कर रही है.

Mustang Mach-E होगी लॉन्च
Ford पहले Mustang Mach-E के साथ EV स्पेस में उतरने की प्लानिंग कर रही है.  Mustang की तरह परफॉर्मेंस देने का दावा करती है. Mach-E के भारत में कई वेरिएंट्स में आ सकती है.

Mach-E एक लक्ज़री SUV होगी, इसलिए इसमें बड़े पैमाने पर टचस्क्रीन और अन्य सभी फीचर्स की उम्मीद की जाती है. यह V8 मस्टैंग स्पोर्ट्स कार से भी ज्यादा बेहतर होगी जिसमें चार दरवाजे और एक बड़ा बूट होगा.

रैप्टर पिक-अप भी करेगी लॉन्च
वहीं अगर दूसरे लॉन्च की बात करें तो रेंजर रैप्टर पिक-अप भी होगा. यह एक पॉपुलर पिक-अप का ऑफ-रोड ओरिएंटेड एडिशन है. इसमें ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए बड़े टायर दिए गए हैं. 10-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ-साथ डिस्काउंटेड एंडेवर पर अधिक पावर होगा.