Thu. Feb 13th, 2025

अरूण दुबे भरथना (इटावा
सेवाश्रम संगठन भरथना की एक बैठक नगर के आजाद रोड स्थित हैविन पब्लिक स्कूल में संगठन के जिला महामंत्री राजेश यादव (पूर्व सभासद) की अध्यक्षता में संपन्न हुई
बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की चर्चा तथा संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया बैठक उपरांत नगर की 21 सदस्य कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें होशियार सिंह अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव , अवधेश सविता ,रजत कठेरिया उपाध्यक्ष अवधेश यादव महासचिव महेश गुप्ता कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह प्रदीप कुमार मंत्री राजकिशोर यादव सुशील कुमार संगठन मंत्री प्रमोद सविता उप मंत्री उदय प्रताप संयुक्त मंत्री एवं प्रदीप शुक्ला आदित्य यादव ओम प्रकाश पाल दीपक कुमार अनिल यादव अभिषेक कुमार श्रवण यादव बृजेश कुमार विकास पोरवाल को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया ।

By Editor