Friday , March 29 2024

मां नारायणी कॉलेज में हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान, पुरस्कार भी बांटे गए

फोटो: पुरस्कृत और सम्मानित मेधावी छात्र

जसवंतनगर(इटावा)। माँ नारायणी इंटर कॉलेज, कचौरा रोड जसवंतनगर में शुक्रवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया |

कार्यक्रम में सत्र 2022-23 दौरान कक्षाओ में उत्तीर्ण,विज्ञान प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिताओं विजेता प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के अवसर पर छात्रा वर्षा 98.7%, सिखा 98.4% , प्रिया राजपूत 98.3%, दीपांशी यादव 98%, छात्र आयुष 97.9% , वैभव 98%, सारिका 97.9% सहित करीब 100 से ज्यादा मेधावी छात्रों को प्रशस्ति सम्मान पत्र, मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया |

विद्यालय के प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

विद्यालय के प्रबंधक भुजवीर सिंह यादव ने विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते कहा कि आज के इस दौर में छात्रों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है, जिस सेक्टर में चाहे वह आगे बढ़ सकते हैं ।अपने मनपसंद विषय चुन सकते हैं। अच्छे विद्यार्थियों, अच्छे खिलाड़िओं और अच्छे हुनरमंदों को देश में सभी जगह सम्मान मिलता है। प्रबंध निदेशक मोहित यादव “सनी”, प्रधानाचार्य ब्रजमोहन सिंह, ई०ओ०अभिलाख सिंह ने भी बच्चों में सम्मान बांटे।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक मोहित यादव “सनी” ने कहा कि इस विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे बच्चों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इसी विद्यालय से पढ़कर आज कई छात्र वा छात्राएं महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त हैं । साथ ही साथ देश व समाज की सेवा कर रहे हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा विद्यालय के विकास में योगदान के लिए उन्होंने उनकी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे |

*वेदव्रत गुप्ता