Wednesday , June 7 2023

कृति सैनन की फिल्म ‘मिमी’ को मिला जबरदस्त रिस्पांस, एक्ट्रेस ने विडियो शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की हाल ही में फिल्म ‘मिमी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म उनके साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. वह इसमें एक सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं.  इसके चलते अब कृति अपने किरदार मिमी के लिए डेडिकेटेड एक कविता शेयर की है.

कृति सेनन इस कविता को शेयर करते हुए लिखा,”मैंने शूट पर कुछ शब्द मिमी से कहे थे या शायद अपने आपसे कहे थे.” ये कविता कुछ इस तरह हैः

“कभी-कभी ना
तुझे मंजिल की तरफ चलना छोड़कर
बस गहरी सांस भरके कूद जाना चाहिए
डर लगेगा तुझे, अपने पंख फड़फड़ाएगी
तुझे लगेगा तू नहीं कर पायेगी
पर जब उड़ने के अलावा, कोई रास्ता नहीं होगा ना

माना जा सकता है कि कि फिल्म के लीक होने पर इसके मेकर्स ने नहले पर दहला मारते हुए फिल्म को 30 जुलाई की जगह 26 जुलाई को ही रिलीज करना बेहतर समझा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *