Friday , May 3 2024

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 150 आरपीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च

फ़ोटो: फ्लैग मार्च करती पुलिस बल
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका जसवंत नगर की चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से  रविवार को सीआरपीएफ के जवानों ने नगर में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
यहां 11 मइ को मतदान होना है। पुलिस और प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान  और थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश कुमार सोलंकी के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं  सीआरपीएफ कमांडेंट देवी सिंह राणा की अगुआई में करीब एक सैकड़ा जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया।
     थाना प्रभारी  ने बताया कि फ्लैगमार्च नगर के बस स्टैंड चौराहे से बड़ा चौराहा, मोहल्ला फक्कड़पुरा होते हुए चाली हाजी आरा मशीन के पास से गुजर कर  कटरा मोहल्ला, जैन मोहल्ला ,छोटा चौराहा, स्टेशन मार्ग, लुधपुरा से रामलीला मार्ग व जीजीआईसी से गुजरते हुए बस स्टैंड चौराहे पर समाप्त हुआ।
   इस फ्लैग मार्च करके क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। नगर वासियों में सुरक्षा का अहसास और आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की। साथ ही बताया कि होने वाले नगर निकाय चुनाव में पूरी तरह से निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान होगा तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनी रहेगी।
     इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स व फोर्स के जवान मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता