Friday , December 13 2024

ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जिम में घंटो पसीना बहा रही श्वेता तिवारी और Palak, शेयर किया ये वर्कआउट विडियो

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने बच्चों की बेहतरीन तरीके से देखभाल करने वाली मां हैं. वो अपने दोनों बच्चों की बहुत परवाह करती हैं और हमेशा उनका समर्थन करने के लिए मौजूद रहती हैं.

सोशल मीडिया पर श्वेता और उनकी बेटी पलक तिवारी का एक वीडियो ये साबित करता है कि जरूरत पड़ने पर वो अपने बच्चों को भी बेहतर करने के लिए चुनौती देने में विश्वास रखती हैं. श्वेता एक फिटनेस फ्रीक हैं और ये हम सभी ने देखा है.

अब पलक अपनी मां के नक्शेकदम पर चल रही हैं. इन दिनों मां-बेटी की जोड़ी अलग-अलग तरह के वर्कआउट गोल्स सेट कर रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और पलक तिवारी का वर्कआउट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दोनों मां बेटी को एक साथ वर्कआउट करते, एक-दूसरे को चुनौती देते और सपोर्ट करते देखा जा सकता है. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और पलक तिवारी दोनों ही परफेक्ट लगती हैं. इन दिनों श्वेता तिवारी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंट करते हुए दिखाई दे रही हैं.