Friday , September 13 2024

पूर्व प्रधान पर आधा दर्जन लोगों ने किया कातिलाना हमला

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनगर

जसवंतनगर । ग्राम धरबार के पूर्व प्रधान पर सायंकाल आठ-नौ व्यक्तियों ने कातिलाना हमला कर उन्हें घायल कर दिया तथा उनकी गले में पहने हुई जंजीर तथा रुपए लूट ले गए थाना जसवंतनगर में इस संबंध में पीड़ित ने तहरीर दी है।

विवरण के अनुसार सत्य प्रकाश उर्फ डंकी पुत्र स्वर्गीय महाराज सिंह यादव ग्राम जावरा पुरा मौजा दरबार थाना जसवंतनगर ने थाने में तहरीर दी है कि लगभग पौने चार बजे शाम वह अपने घर से अपनी स्कॉर्पियो कार द्वारा अमृतसर पंजाबी ढाबा ग्राम जल पोखरा के निकट आया था तभी राहुल, सचिन ,अंशुल पुत्र गण विमलेश यादव ग्राम झवरा पुरा तथा दीपेश उर्फ सीटू ग्राम जल पोखरा तथा उसके चार-पांच साथियों ने आकर उस पर हमला बोल दिया तथा उसे राइफल की बट, डंडा, लोहे की सरिया आदि से जान से मारने हेतु मारा पीटा तथा उसकी गले में पहने हुई सोने की दो जंजीरें, उसका वीवो मोबाइल तथा ₹70000 नकद छीन कर फरार हो गए ,जाते वक्त उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी यदि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे ।इस दौरान राइफल से एक फायर भी किया गया। उसकी स्कॉर्पियो कार को भी उक्त हमलावरों ने तोड़कर बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है

पीड़ित सत्यप्रकाश ने बताया कि वह आपने ट्रक चालक को जो माल भरकर तमिलनाडु जा रहा था उसे देने के लिए ₹70000 लेकर आया था हमलावर उसे लूट ले गए उसने बताया कि कुछ हमलावर हमारे परिवार की ही है जो हम से ईर्ष्या मानते रहे हैं इसी कारण उसके ऊपर हमला कर की लूटपाट कराई गई है तथा उसकी कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है मौके पर पहुंचे सी ओ जसवंत नगर राजीव प्रताप सिंह ने मामला दर्ज कर घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

फ़ोटो- जसवंत नगर के ग्राम जल पोखरा के निकट एक ढाबे पर हमले का शिकार हुए पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव।