Saturday , July 27 2024

बकरी व्योपारी से धोखाधड़ी कर लूटे 50 हजार

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनगर

जसवंतनगर। धोखाधड़ी से लूट का शिकार बना बकरी व्यापारी के पचास हज़ार रुपए पार कर दिए और मौका पाते ही फरार हो गए। मौके से छूटी एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

परसौआ निवासी बकरी व्यापारी होम सिंह पुत्र पंचीलाल यादव ने बताया कि वह कचौरा बाईपास स्थित बकरी बाजार में बकरियां बेचकर नगर की ओर पैदल जा रहा था। सेंट पीटर्स स्कूल के सामने पहुंचते ही दो युवक होण्डा मोटर साइकिल पर सवार होकर आये और रास्ता पूछने लगे। मानवता के नाते रास्ता बता दिया तो उन्होने कहा कि तुम बाजार जा रहे हो तो मेरे साथ बैठ जाओ चौराहे पर उतार देंगे। बस स्टैंड चौराहे से पहले ही शान्ती कबाडिया की टाल के पास उन लोगों ने मुझे उतरने के लिये कहा तो मैंने उतरते ही अपनी जेब में बकरियाँ बिक्री के रखे 50 हजार रूपए व मोबाइल नहीं पाया तो उनमें से एक को पकड़ लिया जिससे मोबाइल तो तुरन्त मिल गया किन्तु दूसरा युवक मौका पाते ही रूपये लेकर चंपत हो गया। बाद में पकड़ा हुआ युवक भी झटका देकर भाग गया। दोनों युवकों की मोटर साइकिल घटना स्थल पर रह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल को थाने पहुंचा दिया। उसके रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस कर धोखाधड़ी करने वाले दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक नितेंद्र वशिष्ठ और कांस्टेबलअभिषेक कुमार ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर लूट का शिकार हुए व्योपारी को थाने में लाये और तहरीर के आधार पर जांच शुरू की।