Saturday , July 27 2024

डेंगू की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंख की चिकित्सा टीम ने किया देहात में भ्रमण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

सौंख – आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन से सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंख की चिकित्सा टीम ने नगला हरजू, नगला बारी ब नेनू कला में भ्रमण किया। चिकित्सा टीम में डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी, गजेंद्र सिंह, एलटी राजीव गर्ग, जगदीश, ब्रज लता, संगिनी, उर्मिला एएनएम आदि उपस्थित रहे।
तीनों गामों में कुल 44 लोगों को चिकित्सा उपचार टीम द्वारा दिया गया और मौके पर ही दवाइयों का वितरण भी किया गया। 6 लोगों की खून की जांच की गई।
डॉ रविंद्र गोस्वामी ने ग्राम वासियों से घर के कूलर में जमा पानी निकालने को कहा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि जलभराव व गंदगी से अनेक बीमारियां पैदा हो जाती हैं, अतः अपने घर के बर्तन कूलर आदि में पानी न जमा होने दें। मच्छरदानी का उपयोग करें पूरी बाजू की कमीज पहने तथा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार कराएं।