Thursday , September 28 2023


UP Elections 2022: अखिलेश यादव ने किया BJP पर तीखा वार कहा, “नफरत फैलाने के लिए ‘ई-रावणों’ का…”

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव  से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा वार बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले प्रचार और नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘ई-रावणों’ का इस्तेमाल कर रही है.

सपा अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “राक्षस रावण की तरह, बीजेपी अपना प्रचार करने और नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘ई-रावण’ का इस्तेमाल कर रही है. रावण की तरह, वे सोशल मीडिया पर भेष बदलकर झूठ और अफवाहें फैला रहे हैं.”

उन्होंने दावा किया कि “छद्म बीजेपी नेता” एसपी समर्थकों के रूप में खुद को बताते हैं और वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर अश्लील टिप्पणी पोस्ट करते हैं. अखिलेश यादव ने कहा, “मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और ऐसे संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है.

सपा को निशाना बनाकर झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए पार्टी ने पिछले हफ्ते अज्ञात लोगों के खिलाफ कथित तौर पर पार्टी प्रमुख का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने और नफरत फैलाने का मामला दर्ज करवाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *