Saturday , July 27 2024

कानपूर देहात:-: प्रदूषण विभाग से उद्यमी परेशान कंपनी में विजिट करने के बाद भी कोई कमियां नहीं मिली

 

ए, के, सिंह संवाददाता कानपुर देहात

एंकर कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया व अन्य क्षेत्र में प्रदूषण की कार्यवाही को लेकर कहीं ना कहीं उद्यमी परेशान नजर आ रहे हैं ताजा मामला कानपुर देहात के वारा जोड़ स्थित एचएल एग्रो का है जहां सभी मानक पूरे होने के बाद भी प्रदूषण विभाग के लोग आए दिन विजिट करते हैं

नोटिस जारी करते हैं जिससे उद्यमी परेशान रहते हैं कई बार विजिट करने के बाद भी प्रदूषण विभाग को कोई कमीया हीं मिलती हैं यही हाल एचएल एग्रो में कोई विशेष ज्यादा प्रदूषण की समस्या नहीं देखने को मिली हालांकि इस संबंध में जब एचएल एग्रो के जीएम विजय चंदन पाटिल से बात की गई तो उन्होंने यह जरूर बताया है कि कुछ दिन पहले प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के बीच विजिट हुई थी छुटपुट कमियां पाई गई थी प्रदूषण विभाग के आधार पर सभी मानक पूरे कर लिए गए थे और इतनी बड़ी कंपनी होने के बाद भी कुछ ना कुछ कंपनियां कंपनियों में बनी रहती हैं जिसको लेकर हम लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और सरकार के आधार पर काम कर रहे हैं