Saturday , July 27 2024

इटावा जायण्ट्स ग्रुप आफ छितौनी ने योग प्राणायाम शिविर का आयोजन किया

जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा ५ की यूनिट १ए एवं १बी द्वारा जायण्ट्स सेवा सप्ताहान्तर्गत आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला में आज़ प्रात: वेला में जायण्ट्स ग्रुप आफ छितौनी क पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश यादव के संयोजकत्व में दुर्गा माता मंदिर पार्क के समीप पान कुंअर इण्टरनेशनल जूनियर हाईस्कूल सराय दयानत में योग प्राणायाम शिविर का आयोजन सम्पन्न हु। जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन विशेष समिति के सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव ने योग प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए इसके लाभकारी प्रभावों पर ब्यापक प्रकाश डाला। डॉ शिवराज सिंह यादव ने बताया कि कोरोना , डेंगू आदि अनेक बीमारियों से बचाव हेतु योग प्राणायाम का नियमित अभ्यास, संतुलित आहार विहार, एवं सम्यक दिन चर्या का सेवन अत्यंत आवश्यक है। शिविर में जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव, कोआर्डिनेटर दाऊ दयाल वर्मा, ललित सक्सैना डी आर दोहरे, दीप सिंह यादव, राम संजीवन सिंह, श्रीमती कृष्णा शर्मा, सुषमा यादव, कुसुम गुप्ता, विमला देवी, रीता गुप्ता, आशा यादव समेत अनेक जायण्ट्स पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। विद्यालय के स्टाफ श्री मनीष , कार्व, संदीप, पंकज, अहमद एवं छात्र श्लोक, अथर्व, काव्य, दीपेंद्र ने सक्रिय सहभागिता करके शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। आयोजक कैलाश यादव ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।