Thursday , October 10 2024

मैनपुरी कुसमरा गणेश महोत्सव के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली

नवीन पांडे

कुसमरा। नगर की बैंक ऑफ इंडिया के सामने चल रहे गणेश महोत्सव के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा निकालीगयी। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विसर्जन यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर व यात्रा के आगे पुलिस वाहन चल रहा था।

गणेश महोत्सव समापन के बाद आचार्य पुष्पेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मूर्ति व कलशों का पूजन करबाया। तत्पश्चात महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रख विसर्जन यात्रा निकाली। यात्रा में महिला- पुरुष श्रद्धालु एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बैंड बाजों की धुनि पर जमकर नृत्य कर रहे थे।यह यात्रा सदर बाजार होते हुए, रामनगर रोड, मैंनपुरी रोड, इटावा रोड व उजागरपुर होते हुए लोअर गंगा नहर ढढौंस पुल पहुंची, जहाँ सभी कमेटी सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर गणपति बप्पा मोरिया, अगली बरष तू जल्दी आ के नारों के साथ उन्हें विदाई दी। नहर किनारे खोदे गये कुंड में मूर्ति का विसर्जन किया गया।विसर्जन यात्रा में विनोदी मिश्रा, अनूप पाण्डेय, सुरेश शाक्य, आलेंद्र शुक्ला, प्रदीप चौहान, सोनू अग्निहोत्री, ध्रुव मिश्रा, संतोष शर्मा, हनी मिश्रा, भयंकर मिश्रा, अजय गुप्ता, सोनू यादव, गौरव शर्मा, विल्टन ठाकुर, गोपाल दुबे आदि उपस्थित थे।
फोटो परिचय। कुसमरा में मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालु