Thursday , October 10 2024

इटावा भरथना डेंगू से पीड़ित सिपाही की मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत

अरुण दुबे भरथना

भरथना निवासी डेंगू से पीड़ित सिपाही की मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निध होने से परिवार में मातम पसरा।

भरथना कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मंडी रोड निवासी सतेंद्र कुमार 33 पुत्र स्व0 ध्रुव सिंह जोकि अलीगढ़ की 38 पीएसी बटालियन में ड्राइवर पद पर तैनात थे,परिजनों के अनुसार बीती 16 सितंबर को ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर पहले अलीगढ़ में ही निजी चिकित्सक के यहां उपचार को ले गए,वहां कानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया,वहां हालत में सुधार नही होने पर शनिवार को गुड़गाँव स्थित मेदांता हॉस्पिटल भर्ती कराया गया,जहां रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि कानपुर अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सको से सतेंद्र को डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए लीवर पर प्रभाव होने की बात बताई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता देवी,दो पुत्रियां प्रियांशी,तान्या व एक पुत्र आरव को रोता बिलखता छोड़ गया।जानकारी के अनुसार करीब आठ माह पहले मृतक के पिता का निधन हो गया था।

घटना पर पूर्व प्रधान कृष्णकांत यादव आदि ने दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार ढाढस बधाया।