Saturday , July 27 2024

स्किन टाइटनिंग के लिए हफ्ते में एक बार लगाएं केले से बना ये फेस मास्क

केले त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद है। इसके छिलके से लेकर इसके गूदे तक में कई ऐसे खास गुण होते हैं जो कि त्वचा में एजिंग को रोकने के साथ कई प्रकार की परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं।

केले में पोटेशियम होता है जो कि डिहाइड्रेटेड स्किन को हाइड्रेट करने और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इस तरह आप इन तमाम फायदे के लिए केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं स्किन टाइटनिंग के लिए केले के इस्तेमाल का तरीका।

बेकिंग सोडा और बनाना फेस पैक

बेकिंग सोडा, केला और हल्दी तीनों से बने फेस पैक से आप अपने स्किन की टाइटनिंग में मदद कर सकते हैं। दरअसल, केला पोटेशियम और नमी से भरपूर है और ये शुष्क त्वचा को हाइड्रेट करने औरहै। वहीं हल्दी त्वचा की हीलिंग करता है और बेकिंग सोडा त्वचा को क्लीन करता है। इससे त्वचा अंदर से कोमल हो जाती है। अगर आपकी त्वचा छिल रही है और रूखी है, तो आप इस फैस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं। साथ ही ये फेस पैक आपकी स्किन की टाइटनिंग में भी मदद करेगा। इसके लिए

  • -1 पके हुए केले को मैश कर लें।
  • -इसमें आधा चम्मच हल्दी और बेकिंग सोडा मिला लें।
  • -अब तीनों को मिला कर अपने चेहरे पर लगा लें।
  • -20 मिनट रखें और फिर चेहरा धो लें।