Saturday , September 7 2024

मानसून सीजन में बालों से आने वाली बदबू से निजात पाने के लिए लगाएं ये होम मेड हेयर स्प्रे

मानसून सीजन में बालों का खयाल रखना बहुत जरूर होता है. इस मौसम में नमी के कारण बालों के स्कैल्प पर अधिक पसीना आता है. पसीने की वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. इसके साथ ही बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है.

गुलाब जल हेयर स्प्रे

गुलाब जल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये आपके स्कैल्प को मॉश्चराइज कर बालों के रूखेपन से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके अलावा स्कैल्प से अधिक तेल को कम करता है और पसीने से आने वाली दुर्गध को भी कम करता है. गुलाब जल हेयर स्प्रे बनाने के लिए आपको गुलाब जल और तीन चम्मच नींबू का रस मिलाएं.

कैसे बनाएं हेयर स्प्रे

हेयर स्प्रे को बनाने के लिए एक कप कॉफी का पानी और रोजमेरी एसेंशियल चाहिए. सबसे पहले एक कप गर्म पानी में कॉफी मिलाएं और उबाल आने दें. इसके 2 मिनट बाद गैस बंद कर दें और ठंडा होने का इंतजार करें. इसमें रोजमेरी के एसेंशियल ऑयल 4 से 5 बूंदे डालें. इन दोनों चीजों को स्प्रे बोतल में डालकर रख लें. अगर आपने किसी तरह का कोई ट्रीटमेंट कराया है तो स्प्रे का इस्तेमाल न करें.