Saturday , May 4 2024

कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड में 555 दिनों बाद खुले प्राइमरी स्कूल, बच्चों में दिखा उत्साह

उत्तराखंड में आज प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। सरकार के आदेश के बाद कोरोना महामारी की वजह से 555 दिन तक लगातार बंद रहे प्राथमिक स्कूल मंगलवार को खुल गए। भले ही स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है लेकिन छात्रों में उत्साह है।

शिक्षा सचिव राधिका झा ने अधिकारियों को सभी स्कूलों में कोविड 19 सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों प्रशासन से अपील की कि वो स्कूल संचालन लिए सरकार की ओर से तय एसओपी का अक्षरश: पालन करें।

चेताया कि कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी और निजी स्कूलों में केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी। स्कूल संचालन के लिए जारी एसओपी में इसका स्पष्ट प्रावधान किया गया है।

अभी स्कूल प्रारंभिक स्थिति में खुले हैं। शिक्षण को पटरी पर लाने के लिए यह निर्णय किया गया है, बाकी गतिविधियों पर रोक है। सभी अफसरों को कड़ी हिदायत दी गई है कि स्कूलों में कोरोना सुरक्षा के मानकों का शत प्रतिशत पालन कराया जाए।