Friday , January 24 2025

*फिरोजाबाद के युवक की कुरसैना इटावा मे सड़क हादसे में मौके पर मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित कुरसैना पर अज्ञात वाहन की टक्कर से फिरोजाबाद जनपद के ग्राम शंकरपुर निवासी मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने रोड पर लग रहे वाहनों के जाम को सुचारू रूप से चालू करा कर मृतक का शव कब्जे में ले लिया है।
फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी कैलाश कुशवाहा 35 पुत्र गंगाराम कुशवाहा मंगलवार अपने गांव से किसी काम से मोटरसाइकिल से इटावा जा रहा था जैसे ही वह इटावा आगरा नेशनल हाईवे पर जसवंत नगर थाना क्षेत्र के गांव कुरसैना पर पहुंचा कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसका सर सड़क से टकरा जाने से फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना मंगलवार शाम करीब 8:00 बजे की है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए।