Friday , January 24 2025

उन्नाव वन विभाग की मिली भगत से खुले आम हरे पेड़ काटे जा रहे

माखी थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी नैकानी खटीक ने हरी नीम का पेड़ बिना किसी ही सूचना बताए ही उसको काटवा दिया। जिसकी सूचना वन विभाग के प्यारे लाल मौके पर पहुँचकर जानकारी किया । जानकारी के मुताबिक पता किया लेकिन कार्यवाही तो करना दर किनार पैसे ले देकर मामला वही से खत्म करने की बात करके वहां से चल दिया।
वनविभाग प्रभारी के0पी0 वर्मा से करने की कोशिश किया । पहले तो उन्होंने ने जानकारी देने से पूरी तरह से टाल मटोल करते नजर आए । जब पूरी तरह से मामले की जानकारी किया तब उन्होंने में भी वही रटी रटाई बात बताने लगे कि आपके द्वारा मामले हमारे संज्ञायन में आया है इसकी जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी।
सबसे बड़ी तो बात ये है कि कही न कही वन विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत से सब खेल हो रहा है।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता