Saturday , July 27 2024

मैनपुरी विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई किसान की मौत

बिछवा/मैनपुरी-    थाना क्षेत्र के गांव सुरजनपुर निवासी एक किसान खेतों से चारा लेकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में हाई टेंशन लाइन जो पहले से नीचे थी। किसान लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने की वजह से किसान की मौत हो गई। मामले की सूचना पर  पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम  हाउस भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सुरजनपुर निवासी किसान श्याम वीर पुत्र मातादीन उम्र 51 वर्ष  खेतों से चारा काट कर वापस लौट रहे थे। तभी गांव के बाहर हाई टेंशन लाइन के तार काफी नीचे थे। जिसमें अचानक उनके सर पे रखा हरे चारे से तार छू गए और   करंट उनके शरीर में लग गया जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना पुत्र में थाना विछवा में फौती तोर  पर दी है। चौकी प्रभारी राजीव कुमार  ने तहरीर  के आधार पर शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भर  पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।