Saturday , July 27 2024

मैनपुरी मृत गाय को कूड़े की ट्राली में पढ़ा देख गौरक्षकों में आक्रोश

कुसमरा/मैनपुरी- नगर में संचालित कान्हा आसरा योजना के अंतर्गत गौशाला में एक गौवंश की मौत हो जाने पर गौशाला कर्मियों ने मृत गाय को कूड़े की ट्रॉली में लादकर उसे दफना दिया। ट्रॉली में कूड़े के साथ गौवंश लादे जाने से गौ रक्षकों में रोष व्याप्त है।
बुधवार को बेवर रोड स्थिति गौशाला में एक गौवंश की मौत हो जाने पर गौशाला कर्मियों ने सफाई कर्मियों को बुलाकर कूड़ा उठा रही गाड़ी को बुलाकर उसमें लाद दिया। गौवंश को कूड़ा ट्रॉली में लदा देख गौ रक्षकों में रोष व्याप्त हो गया। गौरक्षकों ने कहा कि गौवंश की मौत के बाद गौशाला कर्मी उसे नहर किनारे फेंक कर चले आते है, जिसके बाद जंगली जानवर उसे नोचते नजर आते हैं। गौरक्षकों ने चेयरमैन संजय गुप्ता से मांग की है कि अगर गौशाला में गौवंश की मौत हो जाती है तो उसे साफ वाहन में लादकर गड्डा खोदकर दफनाया जाये। मांग करने बालों में सुमित कुमार, ऋषभ कुमार, प्रवीण कुमार, अंकित, सोनू आदि हैं।