Saturday , July 27 2024

मथुरा महाप्रभु जी की जन्मभूमि में धूमधाम से मनाया राधा रानी का दषोठन महोत्सव

मथुरा से अजय ठाकुर

 

मथुरा। वंशी अवतार श्री हित हरिवंश चंद्र महाप्रभु की जन्मभूमि श्रीजी मंदिर बाद ग्राम में गुरुवार के दिन राधा रानी का दषोठन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने महाप्रभुजी की जन्मभूमि में बधाई गायन एवं समाज गायन का आनंद लिया वही अष्ट सखियों के दर्शन भी किए। राधा रानी के दषोठन महोत्सव के उपलक्ष्य में समूचे मंदिर प्रांगण को भव्य सजावट के साथ सजाया गया मंदिर परिसर में सुबह भोर के समय से ही श्री कृष्ण वट वृक्ष पर राधा रानी जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। श्रीजी मंदिर के महंत दंपति शरण महाराज ने बताया कि वंशी अवतार की जन्मभूमि श्रीजी मंदिर प्रांगण में राधा रानी का दषोठन महोत्सव रासमंडल के महंत लाड़ली शरण महाराज के सानिध्य में मनाया गया है।

दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने राधा रानी के दषोठन महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी श्रद्धालुओं ने राधा नाम रस का गुणगान किया एवं सखियों ने नृत्य कर अपने आराध्य को रिझाया। वही मथुरा जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने श्रीजी मंदिर बाद ग्राम पहुंचकर राधा रानी के दर्शन किए एवं संत-महंतों से आशीर्वाद लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज के पावन पर्व पर महाप्रभुजी की जन्मभूमि में दर्शन करने का सौभाग्य मिला। इस मौके पर महंत लाड़ली शरण महाराज, महंत कमलदास महाराज, महंत दम्पति शरण महाराज, राधाबल्लभ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, बालो भगत, बिहारी सिंह, कमल कौशिक, दिनेश सिंह तरकर, चंदन वैद्य, खेलन मुखिया आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।