इटावा कोतवाली क्षेत्र में नौरंगाबाद पुलिस चौकी से 10 कदम की दूरी पर ताज जनरल स्टोर की डेली नीड्स की दुकान पर मध्यरात्रि को चोरों ने शटर उचकाकर चोरीको अंजाम दिया।
सुबह दुकानदार इकबाल अहमद ने इसकी सूचना व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित को दी जिस पर व्यापार मंडल (कंछल गुट) के सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने मौके पर पहुँच कर दुकान का निरीक्षण कर प्रशासन से चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग करते हुये घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस गश्त बढ़ाने की माँग की।

By Editor