Saturday , September 7 2024

इटावा जसवंतनगर ट्यूबेल की बोरिंग के दौरान लोहे का पाइप मजदूर के ऊपर गिरने से मौत हो

सुबोध पाठक

। ट्यूबेल की बोरिंग के दौरान लोहे का पाइप मजदूर के ऊपर गिरने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
क्षेत्र के गांव हरकूपुर में सिरसागंज के रहने वाला बोरिंग ठेकेदार अपनी लेबर के साथ बोरिंग कर रहा था। उसके साथ सिरसागंज के अध्यापक नगर गली नंबर 6 के रहने वाले सचिन 23 वर्ष पुत्र कायम सिंह जो मजदूरी का कार्य कर रहा था उसके ऊपर लोहे का भारी पाइप गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गिर गया जिसे घायल अवस्था में सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर जसवंतनगर थाने से उपनिरीक्षक करणवीर सिंह व कांस्टेबल छोटेलाल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।