Tue. Feb 18th, 2025

अरुण दुबे

।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-पाली मार्ग पर स्थित घुमरिया गांव के सामने शनिवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें एक बाइक पर सवार भानपुरा गांव के कमल सिंह 18 व विकास 19  घायल हो गए जिन्हें परिजनों द्वारा प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए इटावा अस्पताल ले जाया गया,वही घटना में दूसरी बाइक पर सवार सुशांत निवासी जारपुरा भी घायल हो गया जिसे उपचार के सीएचसी भरथना भेजा गया।घटना के दौरान दोनों बाइक के चालक हेलमेट लगाए थे।

By Editor