Saturday , September 7 2024

उरी सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने शनिवार शाम उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज यानि रविवार सुबह से बांडीपारेा के वाटनिरा इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ा गया था। एक ठिकाने पर छिपे आतंकियों ने तलाशी अभियान में शामिल पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी।

इनकी संख्या दो से तीन के करीब बताई जा रही है।सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।