Saturday , July 27 2024

Bihar Election: औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड की पडरावां पंचायत के वार्ड 10 से रामकुमार चौबे ने मारी बाज़ी

बिहार में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। आज मतगणना की प्रक्रिया जारी है। मतदान की तरह ही मतगणना के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आयोग ने मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आयोग के अनुसार पहले चरण के पंचायत चुनाव में 65.50 फीसदी मतदान हुआ।

औरंगाबाज जिले के सदर प्रखंड की पडरावां पंचायत के वार्ड 10 से रामकुमार चौबे जीत गए हैं। चुनाव मैदान में 1525 प्रत्याशी थे। इस प्रखंड में 1.26 लाख मतदाता हैं। 227 बूथों पर चुनाव हुआ था। जिला परिषद का पांचवां राउंड जारी है, अभी तक की गिनती में नशरीन निशा आगे चल रही हैं।

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के मतगणना केंद्र तक कोई भी नहीं पहुंच सकता है। कोई भी शख्स मतगणना केंद्र के अंदर संदिग्ध वस्तु लेकर नहीं जा सकता।