Sunday , May 19 2024

आगरा में तेज़ी से फैल रहा डेंगू का खतरा, 2 स्ट्रेन मिलने से लोगों में मचा हड़कंप

पी के आगरा में डेंगू का खतरा कई गुना बढ़ गया है. यहां डेंगू-2 स्ट्रेन के एक या दो नहीं, बल्कि 13 मरीज मिले हैं.आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से 25 मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे.

13 मरीजों की जांच रिपोर्ट में डेंगू टू के स्ट्रेन के होने की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों ने बताया है कि डेंगू के 4 स्ट्रेन सामने आए हैं. डेन वन , डेन टू , डेन 3 और डेन 4. इन सब में डेन 2 स्ट्रेन सबसे खतरनाक है.

डेन 2 स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की मौत की संख्या भी सबसे ज्यादा है. डेंगू का डेन टू स्ट्रेन सबसे खतरनाक माना जा रहा है चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू का टू स्ट्रेन सबसे भयावह है.

वहीं, दूसरी ओर पूरे यूपी की बात करें तो यह के विभिन्न जिलों से डेंगू और वायरल बुखार के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं. सेंट्रल यूपी, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.