Saturday , July 27 2024

इटावा भरथना स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के सात वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल संवाद का भरथना नगर पालिका कार्यालय में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया

अरूण दुबे भरथना

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के सात वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल संवाद का भरथना नगर पालिका कार्यालय में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया l उक्त कार्यक्रम को भारत सरकार के शहरी एवं विकास मंत्री डॉक्टर हरदीप सिंह पुरी द्वारा संबोधित किया गया l

पालिका कार्यालय में संवाद प्रसारण कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह की मौजूदगी में अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद भरथना 18 जनवरी 2019 में ओडीएफ एवं 04 सितंबर 2019 में ओडीएफ प्लस व  6जनवरी 2021 को ओडीएफ डबल प्लस घोषित किया गया है l पालिका का यह प्रयास है कि भविष्य में पालिका गार्बेज (कूड़ा) फ्री करा ली जाए। स्वच्छ भारत के अंतर्गत नगर में विशेष सफाई अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं और 1134 व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए हैं एवं जनहित में कई सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए हैं।

इस दौरान नामित सभासद हरिओम दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय सुनील कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन हिमांशु यादव, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, मोहित यादव पूरन सिंह चौहान, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।