यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रूस ने बीती रात यूक्रेन के आबादी वाले इलाकों पर सौ से ज्यादा ड्रोन से हमला किया। इस बीच, रूस ने अपने यातायात प्रमुख को पद से हटा दिया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया, जब यूक्रेन के ड्रोन हमलों के खतरे के चलते रूस के हवाई अड्डों से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और हवाई यातायात में भारी अफरा-तफरी मच गई।
अधिकारियों के मुताबिक, बीते चौबीस घटों में रूसी हमलों में दस यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई और 38 घायल हुए हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। तीन साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध के दौरान रूस ने हाल ही में यूक्रेन के नागरिक इलाकों पर हवाई हमले तेज किए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को बताया कि बीते एक हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर करीब 1270 ड्रोन, 39 मिसाइलें और करीब एक हजार शक्तिशाली ग्लाइड बम दागे हैं।
रूसी सेना भी करीब एक हजार किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति (फ्रंट लाइन) में कुछ स्थानों पर घुसपैठ की पूरी कोशिश कर रही है, जहां यूक्रेनी सेनाएं तैनात हैं। इस हमले और यूक्रेन पर लगातार दबाव के चलते शांति वार्ता में कोई ठोस प्रगति न होने के कारण यूक्रेन, अमेरिका और यूरोप से और ज्यादा सैन्य मदद की मांग कर रहा है।
जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन ने यूरोपीय देशों और एक प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनी के साथ ड्रोन उत्पादन बढ़ाने के लिए समझौते किए हैं, जिससे इस साल लाखों ड्रोन मिलने की उम्मीद है। जेलेंस्की ने सोमवार को टेलीग्राम पर लिखा, हवाई रक्षा ही जीवन की रक्षा का सबसे अहम साधन है। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन अब ऐसे इंटरसेप्टर ड्रोन बना रहा है, जो रूस के लंबी दूरी वाले शाहेद ड्रोन को रोक सकते हैं।
ड्रोन की बड़ी संख्या में तैनाती ने यूक्रेन को अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों की कमी से निपटने में मदद की है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी शहर ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, उत्तर-पूर्वी शहर खारकीव में 27 लोग घायल हुए और राजधानी कीव के दो इलाकों में ड्रोन के मलबे से नुकसान हुआ।
रूस के कम दूरी के ड्रोन हमले में उत्तर में स्थित सूमी इलाके में दो लोगों की मौत हुई और दो अन्य को घायल हुए। यह वही इलाका है, जहां रूस ने बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया हुआ है। डोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने बताया कि उस इलाके में सात लोगों की मौत हुई और नौ घायल हुए। हालांकि, उन्होंने नहीं बताया कि हमला किस हथियार से किया गया था।