Tuesday , November 5 2024

शराब की लत को छोड़कर पांच साल बाद पूजा भट्ट ने बयां किया दिल का दर्द कह दी ये बात…

बॉलीवुड के लिजेंडरी फिल्म मेकर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट जितना अपने काम की वजह से चर्चा में नहीं रही उससे ज्यादा अपने बिहेवियर और एल्कोहल लेने के कारण चर्चा में रहती थी.

पूजा भट्ट अपने इस डिसीजन से काफी खुश हैं इसलिए शराब छोड़े पांच साल होने पर इस बाबत सेलिब्रेट भी किया. इसके लिए उन्होंने इंस्टा पर एक इमोशनल पोस्ट डाली और अपने दिल की बातें शेयर की.

पूजा ने कहा कि ये वो एक चीज थी जिसने मुझे हर तूफान में बचाकर रखा, बुरे समय में मेरा सपोर्ट किया और प्रसिद्धी के समय मुझे पेशेंस सिखाए. उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन वे यह जान गई थी कि उनकी सबसे बड़ी जरूरत वे खुद हैं और उनकी इमोशनल हेल्थ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है.

कुछ समय पहले भी उन्होंने एक ऐसा पोस्ट डाला था जिसमें ये कहा था कि अपने आसपास की हर चीज़ हम जिसका मालिक खुद को समझते हैं, दरअसल हमारी है ही नहीं.