Friday , September 13 2024

फिल्म ‘पठान’ के गाने की शूटिंग के लिए मल्र्लोका जाएँगे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के एक गाने की शूटिंग के लिए मल्र्लोका जाएंगे. एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “इसका उद्देश्य ‘पठान’ को यूनिक बनाना है, जिसे पहले किसी ने नहीं देखा है.

‘पठान’ की टीम स्पेन के लिए रवाना होगी जहां वे मल्र्लोका, कैडिज और वेजेर डी ला फ्रोंटेरा जैसे भव्य गंतव्य में शूटिंग करेंगे. सूत्र ने बताया कि टीम 10 से 31 अक्टूबर तक स्पेन में रहेगी.

इसके साथ ही सूत्र ने कहा कि किसी अन्य बॉलीवुड फिल्म ने इन जगहों पर कभी शूटिंग नहीं की है. इसलिए दर्शक, जो इन महंगी और उत्तम जगहों पर नहीं गए हैं, उन्हें पहली बार देखेंगे.

उन्होंने कहा कि जब आपके पास देश के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हों, तो आपको पहले की तरह एक दृश्य असाधारण बनाना होगा और निमार्ता ‘पठान’ में उनकी जोड़ी के साथ जस्टिस करना चाहते हैं.