Friday , March 24 2023

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी को पूरे हुए 30 दिन, कांग्रेस बोली-“इन 30 दिनों में सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की हैं”

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार को 30 दिन पूरे हो गए हैं. पुष्कर सिंह धामी ने चार जुलाई को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. धामी सरकार को 30 दिन पूरी होने पर विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है.

कांग्रेस ने कहा कि ये 30 दिन सिर्फ घोषणाओं के दिन रहे, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ. कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरते हुए कहा कि घोषणाएं करके प्रदेश आगे नहीं बढ़ता इसके लिए धरातल पर काम करना जरूरी है.

सीएम धामी ने बताया कि उनकी सरकार ने इन 30 दिनों में क्या-क्या फैसले लिए. इन 30 दिनों में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जहां एक ओर नौकरशाही में बड़े बदलाव किये. वहीं प्रदेश की कई विकास योजनाओं का शुभारंभ भी किया. ए

संवेदनशील एवं त्वरित सेवाएं प्रदान करना,युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना, वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजनमानस की सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुलभ किया जाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *