लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छह साल की मासूम सोना की हत्या की आरोपी मां और उसके प्रेमी उदित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में हत्या की आरोपी मां रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि मासूम को किस तरह से मौत के घाट उतारा था। आरोपियों की कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक ने आरोपी उदित ने मासूम बच्ची का मुंह दबाया था, जबकि उसकी मां उसके सीने पर चढ़ कर बैठ गई थी। कुछ ही देर में मासूम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी महिला रोशनी ने पति पर आरोप लगाए थे। रोशनी के आरोपों पर उसके पति शाहरूख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रोशनी ने पति पर आरोप लगाया था कि शाहरूख हत्या के बाद चौथी मंजिल से कूदकर फरार हो गया था।

पुलिस ने जब शाहरूख से पूछताछ की तो उसने बताया कि 22 मई को उसके पैर में चोट लग गई थी। ऑपरेशन कर रॉड डाला गया था। वह सीढ़ियां नहीं चढ़ पाता है। शाहरूख की चोट देखकर पुलिस को रोशनी पर संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों की लोकेशन निकलवाई गई तो वह हुसैनगंज के होटल की निकली। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। शक होने पर दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई।

उदित ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। उदित ने बताया कि उसने सोना का मुंह दबाया था, जबकि रोशनी उसके सीने पर चढ़ कर बैठ गई थी। थोड़ी ही देर में सोना ने दम तोड़ दिया था।

By Editor