रैपर बादशाद अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। रैपर बादशाह ने लंदन में मौजूद इस्कॉन के राधा-कृष्ण मंदिर के शाकाहारी रेस्टोरेंट गोविंदा में चिकन खाने वाले व्यक्ति को फटकार लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पर बादशाह ने प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने रेस्टोरेंट के अंदर चिकन खाया।

वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रेस्टोरेंट के स्टाफ के पास जाता है और पूछता है ‘क्या यह शाकाहारी रेस्टोरेंट है? तो यहां पर मीट नहीं मिलता है? क्या आप सच कह रहे हैं?’ जब स्टाफ कई बार कहता है कि यह शाकाहारी रेस्टोरेंट है तब वह व्यक्ति बॉक्स से चिकन निकलता है और खाना शुरू कर देता है।

रैपर बादशाह ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रैपर बादशाह ने लिखा है ‘चिकन भी शर्मिंदा हो जाएगा। उसे मुर्गे की नहीं चप्पलों की भूख थी। सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे आप नहीं समझते।’

कई यूजर्स हुए नाराज
कई दूसरे यूजर्स ने भी उस व्यक्ति की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है ‘यह बहुत बुरा है। यह व्यक्ति शाकाहारी जगह पर भूख मिटाने के इरादे से नहीं आया बल्कि यह नफरत फैलाने के इरादे से आया। उम्मीद है इस पर कार्रवाई होगी।’ एक और यूजर ने लिखा ‘इससे पता चलता है कि लोग किस हद तक भटक गए हैं! किसी के लिए भी और किसी भी चीज के लिए कोई सम्मान नहीं। मुझे उनकी मनःस्थिति पर तरस आता है। ऐसे लोगों का तो बस नरक ही इंतजार कर रहा है!’

बादशाह के बारे में
रैपर बादशाह को ‘मर्सी’, ‘अक्कड़ बक्कड़’, ‘गर्मी’ और ‘सनक’ जैसे कई गानों के लिए जाना जाता है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने द अनफिनिश्ड टूर की अमेरिकी तारीखों का एलान किया था। वह पूरे सितंबर में वर्जीनिया, न्यू जर्सी, बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो में परफॉर्म करेंगे।

By Editor